अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक में 2.95 करोड़ रु बांटकर बने दूसरे बड़े इन्वेस्टर, किसका है पहला नंबर?

    अशनीर ग्रोवर ने बताया शार्क टैंक इंडिया में कुल स्टार्टअप्स को दिए थे कितने पैसे और बन गए थे नंबर 2

    अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक में 2.95 करोड़ रु बांटकर बने दूसरे बड़े इन्वेस्टर, किसका है पहला नंबर?

    शार्ट टैंक इंडिया टीवी पर पहली बार दिसंबर, 2021 में शुरू हुआ। शो ने आते ही अपने पैर जमा लिए और दर्शकों को ये काफी पसंद आया। शो के जज भी लोगों को बहुत पसंद आए। हर किसी का अपना अपना रुतबा था। लेकिन सबसे ज्यादा अशनीर ग्रोवर को पसंद किया गया। उनके पंच और उनके डायलॉग्स हर किसी के जहन में आज भी हैं। उनका दोगलापन वाला डायलॉग कोई भूल ही नहीं सकता।

    हालांकि अशनीर दूसरे सीजन में नजर नहीं आए। उनकी जगह पर कार देखो डॉट कॉम के फाउंडर अमित जैन दिखाई दिए। अशनीर ने जब से अपने आपको शार्क टैंक से अलग किया, उन्होंने सारे नाते तोड़ लिए। अब कई बार सवाल उठा कि उन्होंने शार्क टैंक इंडिया में कितने पैसे डील्स में लगाए और लोगों के स्टार्टअप में लगाए। इसका अशनीर ने खुलकर जवाब दिया। 

    अशनीर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 2.95 करोड़ रुपये लोगों की कंपनी में इन्वेस्ट किए हैं। ये कुल मिलाकर 11 कंपनियां हैं। इस तरह वो शार्क टैंक में दूसरे सबसे ज्यादा पैसा देने वाले शार्क बने थे। अब सवाल उठता है कि पहले नंबर पर कौन रहा। इसका भी जवाब अशनीर ने दे दिया है। उन्होंने बताया कि पहले नंबर पर नमिता थापर रही थीं।

    अशनीर दूसरे सीजन में नजर नहीं आए लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई, बल्कि उन्होंने इंफ्लूंसर्स के साथ रील्स और वीडियोज बनाईं। उन्होंने बताया कि इस काम से भी उन्होंने काफी तगड़ा बिजनेस किया। इसके अलावा वो आईपीएल से जुड़ी एक एप लेकर आए। उन्होंने अपनी एक और कंपनी खोली और बताया कि अगर कोई उसमें 5 साल तक टिक गया तो उसे मर्सीडीज मिलेगी।

    फिलहाल तो अशनीर को रोडीज में देखा गया था, जहां रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरुला जज बने हैं। इनके बीच में अशनीर ने अभी अपना जलवा दिखाया।

    Tags