गुरु रंधावा संग बेहद ही रोमांटिक अंदाज में सनसेट का मजा लेती दिखी शहनाज, फैंस बोले- हेटर्स की तो जल पड़ी
शहनाज गिल और गुरु रंधावा का एक नया वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कमाल के नजर आ रहे हैं।
अभिनेता शहनाज गिल और सिंगर गुरु रंधावा ने सनसेट का आनंद लेते हुए एक शाम एक साथ बिताई। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों समुद्र को एक कांच की दीवार के पास बैठे देखते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में वे एक कमरे के अंदर एक-दूसरे के पास काफी क्लोज बैठे दिखाई दे रहे हैं। शहनाज से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसमें वो गुरु के साथ अपनी अलग ही बॉन्डिंग शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं।
गुरु रंधावा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पहले खूबसूरत सनसेट की झलक दिखाई जाती है। इसके बाद शहनाज गुरु के कंधे पर अपना सिर रखे हुए नजर आती है। शहनाज मुस्कुराती हुई भी आगे की तरफ मुड़ती है और गुरु को देखकर हंसने लगती है। इसके बाद गुरु और शहनाज एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगते हैं। बाद में दोनों एक प्यारा सा मोमेंट एक-दूसरे के साथ शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। आप भी यहां देखिए गुरु रंधावा और शहनाज गिल का वायरल होता हुआ ये क्यूट और प्यारा सा वीडियो।
शहनाज गिल और गुरु रंधावा का जो वीडियो सामने आया है उसमें पीछे की तरफ उनका नया गाना मून राइज बजता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों की कैमिस्ट्री इस वीडियो में काफी कमाल की लग रही है। फैंस गुरु के इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इनकी कैमिस्ट्री काफी नेचुरल और रियल है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हेटर्स की जल पड़ी है शहनाज गिल कोई कसर नहीं छोड़ती हैं हेटर्स को जलाने में। क्या बात है शहनाज गिल। वहीं, तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- रब हंसता हुए रखे शहनाज को बस इतनी सी ख्वाहिश है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहनाज गिल और गुरु का एक वीडियो पहले भी आया था, जिसमें दोनों कमाल की बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए थे।