तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक को फैंस ने घेरा, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

    शैलेश उर्फ तारक ने इस इवेंट का वीडियो शेयर किया हुआ है। वीडियो में एक्टर को उनके फैन के बीच घिरे देखा जा सकता है। कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई उनके साथ तस्वीरें।

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक को फैंस ने घेरा, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा लंबे समय से शो से गायब चल रहे हैं। इस बीच शैलेश इवेंट, नये शोज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। अब हाल में वो एक इवेंट का हिस्सा बने जहां उन्होंने अपनी कविता के दम पर महफ़िल लूट ली। और सोने पर सुहागा तो ये रहा कि इवेंट के बाद एक्टर को फैंस ने घेर लिया।

    शैलेश उर्फ तारक ने इस इवेंट का वीडियो शेयर किया हुआ है। वीडियो में एक्टर को उनके फैन के बीच घिरे देखा जा सकता है। कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई उनके साथ तस्वीरें। शैलेश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'सर्वश्रेष्ठ मस्तिष्कों का समूह...एमडॉक्स नाम की अंतरराष्ट्रीय कंपनी के कर्मचारी....सॉफ्टवेयर निर्माण करने वाले...लेकिन जब 2 वर्ष के कोविड के दुरूह काल के बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों हेतु पहला समूह का कार्यक्रम चुना तो हिंदी कविता का चुना...ख़ुशी हुई हिंदी कविता की ताक़त देख कर।'

    बता दें, शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से विदाई ले ली है। वो लंबे समय से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें थीं की मेकर्स उन्हें मनाने की कोशिश में हैं। उन्हें प्रोड्यूसर समेत कई साथी कलाकारों द्वारा फ़ोन किया गया है। लेकिन एक्टर किसी भी कॉल का जवाब नहीं दे रहे। वहीं शैलेश के शो छोड़ने के पीछे बड़े कारण समाने आ रहे हैं। पहली वजह ये मानी जा रही है कि तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी की आपस में बन नहीं रही है। दोनों इतने सालों से काम कर रहे हैं। लेकिन अब शायद इनका रिश्ता ख़राब हो चुका है। दूसरा कारण शैलेश के खिलाफ प्रोग्राम के एक्टर्स ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं तीसरा कारण बताया जा रहा है कि शैलेश अपनी स्क्रीन टाइमिंग और फूटेज को लेकर खुश नहीं हैं। वहीं एक्टर ने शेमारू पर शुरू होने वाले नए शो को भी साइन कर लिया है। अब देखते हैं तारक के रोल में शैलेश ही नज़र आते हैं या कोई दूसरा एक्टर।

    Tags