तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किये 14 साल, जश्न से गायब दिखे कई सितारे-तस्वीरें
इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी ये शो आज 14 साल पूरे करने में कामयाब हो गया है। इस खास मौके पर शो की स्टार कास्ट ने जमकर जश्न मनाया जिसका एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी स्टार कास्ट की वजह से खबरों में बना हुआ है। हाल में तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट शो सुर्ख़ियों में आये थे। लेकिन इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी ये शो आज 14 साल पूरे करने में कामयाब हो गया है। इस खास मौके पर शो की स्टार कास्ट ने जमकर जश्न मनाया जिसका एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। टीम के सदस्य जिसमें दिलीप जोशी यानी जेठालाल, पोपट लाल और भिड़े केक प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ केक काटते नज़र आ रहे हैं। लेकिन अफ़सोस यही है कि तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा, अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता, टप्पू यानी राज और नट्टू काका जैसे सितारे इस शो में अब नहीं हैं। नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं बाकी इस शो को छोड़ चुके हैं।
बता दें, पिछले कुछ सालों में इस शो और कास्ट में बहुत से बदलाव देखे गए हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया था और पिछले करीब चार सालों से वो शो से गायब हैं। ऐसी खबरें थीं कि वो लौटेंगी। लेकिन एक्ट्रेस का आना अब मुश्किल लग रहा है। दयाबेन के किरदार की वापसी पर पिछले दिनों प्रोड्यूसर असित मोदी एक पोर्टल से बातचीत की थी। इस दौरान प्रोड्यूसर ने बताया-‘हमारे पास दया बेन के किरदार को वापस न लेने का कोई कारण नहीं है। लेकिन हम सभी ने हाल के दिनों में कठिन समय का सामना किया है। 2020-21 हम सभी के लिए बहुत कठिन दौर था। लेकिन अब जब चीजें बेहतर हो गई हैं, 2022 कोई भी अच्छे समय पर हम दया बेन के किरदार को वापस लाने जा रहे हैं और दर्शकों की इच्छा को एक बार फिर जेठालाल और दया भाभी का मनोरंजन देखने को मिलेगा।‘
आसित मोदी ने इस ओर इशारा कर दिया था कि वो दिशा वकानी को रिप्लेस करने को तैयार हैं। प्रोड्यूसर ने कहा था-‘मुझे अभी तक नहीं पता कि दिशा वकानी दया बेन के रूप में वापस आएंगी या नहीं। दिशा जी के साथ हमारे अभी भी बहुत अच्छे संबंध हैं, हम एक परिवार की तरह हैं। लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनका एक बच्चा है और हर कोई अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाता है। हम सभी की अपनी निजी जिंदगी होती है, इसलिए मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। लेकिन जो भी हो दिशा बेन या निशा बेन लेकिन आपको दया बेन जरुर मिलेगी और हम एक टीम के रूप में वही मनोरंजन देने की पूरी कोशिश करेंगे जो हमने आपको पहले दिया था।‘ प्रोड्यूसर की बातों के हिसाब से तो लग रहा है कि अब दिशा वकानी को रिप्लेस कर नई दयाबेन को लाने की प्लानिंग हो गई है। नई दया बेन के लिए ऑडिशन शुरू होने की भी खबर थी। अब बस नई दयाबेन का इंतजार है।