मैगज़ीन के कवर पर दिखा अर्चना गौतम का सबसे बोल्ड अवतार, यूजर्स बोले -पहचान में नहीं आई
अर्चना गौतम को ऐसे आउटफिट में नहीं देखा होगा
बिग बॉस 16 में नजर आई अर्चना गौतम अब बड़ी सेलेब्रिटी बन गई हैं। उन्हें इंडस्ट्री की पार्टीज़ में देखा जाता है। अब अर्चना मैगज़ीन की कवर गर्ल बन गई हैं। अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैगज़ीन के कवर पर छपी अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सेलेब्रिटी अर्चना बेहद हॉट लग रही हैं।
मैगज़ीन कवर में अर्चना एक खूबसूरत थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में नज़र आ रही हैं। उन्होंने बॉब कट हेयरस्टाइल के साथ हाई बन बनाया हुआ है। चेहरे के एक्सप्रेशन शानदार हैं जैसे बरसों से मैगज़ीन कवर का हिस्सा रही हों। अर्चना को इस अंदाज़ में देख उनके फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं। देखिये-
इस पोस्ट पर एक यूजर को बिग बॉस में कही उनकी बात याद आ गई। यूजर ने लिखा अर्चना ने शो में कहा था कि वो हॉट बन कर नहीं रहती, अगर हॉट बन गई न तो सब की छुट्टी कर देगी, कर दी छुट्टी।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा-मेरी नज़र तो अर्चना से हट ही नहीं रही, एक अन्य यूजर ने लिखा -कहां छुपा कर रखी थी ये हॉटनेस, एक और यूजर ने लिखा -अर्चना आगे जा कर बड़ी हीरोइन बनने वाली है।
बता दें, अर्चना को हाल में एंटरटेनमेंट की रात के नए एपिसोड शूटिंग में देखा गया था। एक्ट्रेस अपने साथी कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, रुबीना दिलैक, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, पुनीत पाठक जैसे कलाकारों के साथ स्पॉट हुई थीं। ऐसी भी खबरें हैं कि अर्चना खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नज़र आ सकती हैं। अर्चना को नए प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार हो रहा है।