बड़ी खबर: ये है शाहरुख़ खान का अगला प्रोजेक्ट, थॉर’ एक्टर इदरिस एल्बा कोरोनावायरस टेस्ट में पॉज़िटिव
बड़ी खबर: ये है शाहरुख़ खान का अगला प्रोजेक्ट
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। हर दिन दुनियाभर से कई नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। ऐसे में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स शूटिंग छोड़ घर में ही रह रहे है। इसके बावजूद उनसे जुडी खबरे सुर्ख़ियों में हैं। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म की चर्चा तेज हो गई है। तो वहीं हिना खान की शोर्ट फिल्म लाइन्स को न्यू यॉर्क में अवार्ड मिला है।
तो ये हैं आज ही 5 बड़ी खबरे-
फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख़ खान को बड़े परदे पर देखने का इंतजार हो रहा है। लेकिन लगता है फ़िलहाल शाहरुख़ अपनी अगली फिल्म का एलान करने के मूड में नहीं हैं। लेकिन खबर आ रही है कि शाहरुख़ मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस पर आधारित फिल्म में नज़र आ सकते हैं। ये मामला 2018 का है जब मुज़फ़्फ़रपुर के एक शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के साथ शोषण होने की खबर सामने आई थी। अब इस मुद्दे पर फिल्म बनाई जाने की खबर है।
इंडिया मे ज़बरदस्त पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म सिरीज़ ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की फिल्म ‘हॉब्स एंड शॉ’ में विलन प्ले कर चुके एक्टर इदरिस एल्बा को कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाया गया है। इदरिस को ‘हॉब्स एंड शॉ’ के अलावा मार्वल अवेंजर्स सिरीज़ में ‘थॉर’ की फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। इदरिस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी। हालांकि उनमें कोरोनावायरस के लक्षण अभी तक नहीं हैं। इदरिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सुबह मुझे कोविड-19 के लिए पॉज़िटिव पाया गया। मुझे ओके फील हो रहा है, मुझमें अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं मगर जबसे इस वायरस के एक्सपोजर का पता लगा है मैं आइसोलेटेड हूँ। घर पर रहिए और प्रैक्टिकली सोचिए। मैं अपने बारे में अपडेट देता रहूंगा, घबराने की बात नहीं है’।
बॉलीवुड फिल्मों के कंटेन्ट पर बवाल काटने वाली करणी सेना एक बार फिर एक्टिव हो गई है और इस बार उनके राडार पर है अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’। पिछले साल की हेडलाइन्स आपको याद ही होंगी, करणी सेना ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ में इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए थे। अब करणी सेना ने अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ के प्रोड्यूसर्स से कहा है कि वो इतिहास से छेड़छाड़ न करें। सेना के नेशनल प्रेसिडेंट महिपाल सिंह मकराना की अगुवाई में, संगठन के लोगों ने फिल्म के शूट पर प्रदर्शन किया और फिल्म के डायरेक्टर, चन्द्र प्रकाश, से शूटिंग रोक देने के लिए कहा।