शाहरुख के बाद आमिर खान की किस्मत चमकाएगा ये डायरेक्टर, बना डाला है पूरा प्लान

    आमिर खान ने फिल्मों में कमबैक के लिए बना लिया है तगड़ा प्लान, आपको पता है क्या?

    शाहरुख के बाद आमिर खान की किस्मत चमकाएगा ये डायरेक्टर, बना डाला है पूरा प्लान

    आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद से फिल्मों से गायब हो चुके हैं। उन्होंने खुद ही ये ऐलान कर दिया था कि वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं। जबकि ऐसी खबरें थीं कि वो फिल्म स्पेनिश फिल्म चैंपियन के रीमेक में एक्टिंग कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस किया है। इसके बाद एक्टर कई इवेंट्स में नजर आए लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी किसी फिल्म का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कुछ कुछ शाहरुख खान जैसा अंदाज अपना लिया है। जैसे शाहरुख खान जीरो के फ्लॉप होने के बाद एक तगड़ी स्क्रिप्ट की तालाश में थे और फैमिली के साथ टाइम बिताया था। कुछ वैसा ही आमिर खान ने भी किया।

    लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि आमिर खान ने राजकुमार हिरानी के साथ हाथ मिलाया है। ये वही डायरेक्टर हैं जो अभी शाहरुख खान की फिल्म डंकी की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में बनाई हैं। अब वो ही आमिर खान की दोबारा नइया पार करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर डायरेक्टर के साथ एक बायोपिक फिल्म करने वाले हैं।

    पोर्टल के सोर्स ने बताया, ''यह जाना माना फैक्ट तथ्य है कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं, और कुछ समय से फिर से साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने पहले भी कई कॉन्सेप्ट पर चर्चा की है, और ऐसा लगता है कि आखिरकार उन्हें एक ऐसा सब्जेक्ट मिल गया है जो उन दोनों को समान रूप से पसंद है। यह एक बायोपिक है और जब आमिर ने यह आइडिया सुना तो वह तुरंत एक्साइटेड हो गये। राजू सर फिलहाल डंकी में बिजी हैं और शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म की रिलीज के बाद अंतिम स्क्रिप्ट और अन्य प्री-प्रोडक्शन औपचारिकताओं पर काम शुरू करेंगे। हालाँकि चर्चा अभी शुरुआती चरण में है, फिर भी यह आशाजनक प्रतीत होता है।''

    आमिर खान वैसे इन दिनों कई बॉलीवुड और साउथ की स्क्रिप्ट्स भी देख रहे थे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा के बाद वो अब और कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। उन्होंने ब्रेक लेकर खुद के लिए पूरी प्लानिंग की है।

    Tags