आदिपुरुष: हनुमान जी के लिए हर सिनेमाघरों में रिजर्व रखी जाएगी एक सीट, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

    फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। उन्होंने हर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व करके रखने का फैसला किया गया है। लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसा किया है। 

    आदिपुरुष: हनुमान जी के लिए हर सिनेमाघरों में रिजर्व रखी जाएगी एक सीट, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

    साउथ के एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के अंदर माता सीता का रोल एक्ट्रेस कृति सेनन निभा रही है। इसके अलावा रावण के किरदार में सैफ अली खान काफी कमाल के दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को 16 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इन सबके बीच एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स की तरफ से हर सिनेमाघरों में एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रखी जाएगी। जी हां, लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है। 

    दरअसल मेकर्स ने इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए एक बयान जारी कर लिखा है- जब भी रामायण का पाठ किया जाता है। उस वक्त वहां पर भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। ये हमारा विश्वास है। इस आस्था का सम्मान करते हुए आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट बिना बेचे आरक्षित रखी जाएगी। राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें। इस महान कार्ट की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की। हम सभी को भगवान हनुमान की मौजूदगी में आदिपुरुष को बड़ी भव्यता के साथ देखना चाहिए।

    फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी खास बातें

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को उन्होंने लिखने का भी काम किया है। इस फिल्म में हनुमान जी का रोल मराठी एक्टर देवदत्त निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह दिखाई देंगे। इन सबके बीच फिल्म आदिपुरुष के प्री इवेंट से पहले एक्टर प्रभास विश्व के सबसे प्रसिद्ध तिरुमाला दर्शन के लिए पहुंचे थे। इससे जुड़ी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रही है। 

    Tags