तेजस को बचाने के लिए कंगना को लेना पड़ा प्रियंका चोपड़ा-सोनम कपूर की फिल्म का सहारा, लोगों से की ये अपील
कंगना रनौत की तेजस पहले दिन ही पड़ी फीकी तो एक्ट्रेस ने तुरंत कर डाली उनकी फिल्म देखने की अपील
बीते शुक्रवार को कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज हुई है। इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलेट हैं और पाकिस्तान जाकर आतंकवादियों का खात्मा करती नजर आती हैं। ये फिल्म करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से बनकर तैयार हुई है। लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फीकी कमाई से कंगना परेशान हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।
कंगना ने अपनी ओपनिंग लाइन में कहा है कि जिन लोगों ने ये फिल्म देखी है, वो इसे पसंद कर रहे हैं और कंगना को आशीर्वाद दे रहे हैं। वो आगे कहती हैं, ''कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। 99% फिल्मों को ऑडियंस चांस ही नहीं देती है। मैं जानती हूं इस आधुनिक दौर में हर एक के पास अपना मोबाइल फोन है और घर में टीवी है।'' लेकिन उन्होंने कहा कि लोगों को थिएटर आना चाहिए क्योंकि ये कम्युनिटी बिल्ड करने का हिस्सा है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने पहले उरी, नीरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी।''
कंगना पिछले दिनों ही फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आई हैं और इससे पहले एक्ट्रेस धाकड़ में भी नजर आई थीं। लेकिन दोनों ही फिल्में सफल नहीं थीं। आकड़ों को देखें तो करीब पिछले 8 साल में कंगना रनौत की कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई है। हां बीच में उनकी फिल्म मणिकर्णिका बस एवरेज साबित हुई थी। वरना तनु वेड्स मनु के बाद से एक्ट्रेस कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं। तेजस के बाद अब सबकी निगाहें उनकी फिल्म इमरजेंसी पर रहेंगी जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपनी प्रॉपर्ट तक दांव पर रख दी है।