अक्षय कुमार ने अपनी ऑनस्क्रीन बहनों को ज्वेलरी के बाद दिलाई अहमदाबाद की बंधनी साड़ी
अक्षय कुमार और उनके को एक्टर्स देश के अलग शहरों में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जयपुर, हैदराबाद के बाद अक्षय, आनंद एल राय और कलाकार प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंच गये हैं।
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रक्षा बंधन' अगले हफ्ते थिएटर पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ प्रमोशन में बिजी हैं। अक्षय कुमार और उनके को एक्टर्स देश के अलग शहरों में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जयपुर, हैदराबाद के बाद अक्षय, आनंद एल राय और कलाकार प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंच गये हैं।
फिल्म प्रचार के दौरान हर शहर से अपनी ऑन-स्क्रीन बहनों को कुछ खास गिफ्ट देने के अपने मधुर भाव को जारी रखा , और इस बार टीम अहमदाबाद में है तो अक्षय बहनों को बंधनी खरीदारी के लिए ले गए, उन्हे सप्राइज करते हुए अहमदाबाद की पारंपरिक बंधनी गिफ्ट में दी। अपने प्रवास के दौरान, फिल्म टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाग लिया और मीडिया के साथ बातचीत की।
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, ज़ी स्टूडियो, अलका हीरानंदानी और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित, हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, 'रक्षा बंधन' का संगीत हिमेश रेशमिया द्वारा तैयार किया गया है। गीत इरशाद कामिल के हैं।
भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार, नीरज सूद, सीमा पाहवा, सादिया खतीब, अभिलाष थपलियाल, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर अभिनीत रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।