आलिया भट्ट ने उठाई पैपराजी की चप्पल, अब्दू रोजिक बोले- 'सो स्वीट' (वीडियो)

    आलिया भट्ट का ये अंदाज देखकर इंटरनेट पर हर कोई उन्हें स्वीट स्वीट कह रहा है...

    आलिया भट्ट ने उठाई पैपराजी की चप्पल, अब्दू रोजिक बोले- 'सो स्वीट' (वीडियो)

    आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर काफी चर्चा मे हैं। बीती रात एक्ट्रेस अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर पर निकली थीं। डिनर के बाद जब एक्ट्रेस घर जाने लगीं तो उस समय कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखकर हैरान हो गया। दरअसल एक्ट्रैस अपनी मां के साथ वापस आ रही थीं। उनके साथ में सोनी राजदान थीं।

    आलिया और सोनी राजदान चल रहे थे और अचानक से आलिया को सड़क पर पड़ा चप्पल दिखा तो उन्होंने कहा कि ये किसका चप्पल है? ये चप्पल उन्हीं पैपराजी में से एक का था जो उन्हें फॉलो कर रहे थे। आलिया ने तुरंत वो उठाई और आगे लेकर जाकर जिसकी वो चप्पल थी, उसे दे दी। वो एक पैर में ही चप्पल पहने आलिया का वीडियो बना रहा था और पैपराजी की भगदड़ में उसकी चप्पल गिर गई थी।

    आलिया का ये व्यवहार देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उनका ये स्वीट अंदाज हर किसी को पसंद आया है। यहां तक कि अब्दू रोजिक ने भी विरल भयानी की इस वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, ''सो स्वीट।''

    अब बात करें आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। इस फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने काफी समय बाद इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में कदम रखा है। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर नजर आ रही है। इससे पहले दोनों साथ में फिल्म गली बॉय में नजर आए थे और तब भी लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी। 

     

    इसके अलावा आलिया भट्ट के पास ब्रह्मास्त्र 2 और 3 भी है। इन फिल्म में वो रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। हालांकि आर्यन मुखर्जी ने अभी इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया है।

    Tags