फटे जूते वायरल होने के बीच बोले सलमान खान, 'मेरी आदतें सुपरस्टार्स वाली नहीं...'

    सलमान खान खुद को नहीं मानते सुपरस्टार, फटे जूतों वाली फोटो वायरल होने के बीच बताई अपनी लाइफस्टाइल

    फटे जूते वायरल होने के बीच बोले सलमान खान, 'मेरी आदतें सुपरस्टार्स वाली नहीं...'

    सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेक चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज हुई कुछ समय हो चुका है। फिल्म दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी लेकिन एक्टर को अभी भी इंटरव्यू के लिए लगातार अप्रोच किया गया जा रहा है। सलमान खान भी अपनी फिल्म और अपने जीवन के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक इंटरव्यू में फटे जूते पहनकर पहुंचे थे। कोई समझ नहीं पाया कि उन्होंने ऐसे जूते क्यों पहने थे। हर कोई अपना अपना मतलब निकाल रहा था। कोई कह रहा था कि वो डायरेक्ट शूटिंग से आए होंगे या फिर वो उनके लकी जूते होंगे। 

    सलमान खान के फटे जूतों का फोटो तो खूब वायरल हुआ लेकिन भाईजान ने इस पर डायरेक्ट कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पर उन्होंने अब अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बात की है। इंडिया टुडे से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ''मैंने ऐसा कभी फील नहीं किया। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं सुपरस्टार हूं। मेरी आदतें सुपरस्टार्स वाली नहीं हैं। मैं जैसे ट्रैवल करता हूं, जैसे कपड़े पहना हूं, कुछ ऐसा नहीं करता हूं जिसमें सुपरस्टार वाली बात हो। मेरा दिमाग उस तरह से ढला ही नहीं है। मैं नहीं सोचता कि सलमान सुपरस्टार है। ये सब बकवास है।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं बस सुबह उठकर खुश होता हूं, कॉफी पीता हूं और दिन की शुरुआत करता हूं। मैं बस अपना बेस्ट देना चाहता हूं।''

    सलमान खान टाइगर 3 का तो प्रमोशन कर ही रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें सबसे पहली एक था टाइगर फिल्म कैसे मिली। उन्होंने कहा कि वो अपने फार्महाउस पर थे जब उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाई गई। उस वक्त दोपहर का वक्त था। उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी और यश राज फिल्म्स के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्होंने हां कर दिया।

    अब टाइगर यानी समलान खान यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। अगले साल की शुरुआत में एक्टर टाइगर वर्सेस पठान की शूटिंग भी करेंगे।

    Tags