जी ले जरा: अनुष्का शर्मा ने ठुकारा फरहान की फिल्म का ऑफर, प्रियंका पहले ही मार चुकी हैं लात

    प्रियंका चोपड़ा के बाहर होने के बाद अनुष्का शर्मा को भी रास नहीं आई फरहान अख्तर की फिल्म, ठुकरा दिया ऑफर

    जी ले जरा: अनुष्का शर्मा ने ठुकारा फरहान की फिल्म का ऑफर, प्रियंका पहले ही मार चुकी हैं लात

    पिछले कुछ समय से फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म की कास्ट को लेकर काफी उथल-पुथल चल रही है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और और आलिया भट्ट लीड रोल मे थीं। लेकिन खबर आई कि कैटरीना और प्रियंका फिल्म से बाहर हो गई हैं। लेकिन सही मायनों में सिर्फ प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म से बाहर हुई हैं। कैटरीना और आलिया अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

    प्रियंका चोपड़ा के जाने के बाद खबर थी कि फरहान अख्तर ने 'जी ले जरा' के लिए अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया है। लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म को ना कर दिया है और अब फरहान अख्तर ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए पूरी तरह से होल्ड पर डाल दिया है। अनुष्का शर्मा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को बैलेंस कर रही हैं और इसके चलते उनके पास अभी डेट्स नहीं हैं।

    Jee Le Zaraa delayed

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''अनुष्का फीलेड लीड वाली सेल्फ डिस्कवरी की जर्नी के आइडिया से एक्साटइटेड थीं, लेकिन शूटिंग की टाइम लाइन उनके कैलेंडर से मेल नहीं खा रही थी। उन्हें अपने निजी जीवन को अपने पेशे के साथ बैलेंस करना है और फरहान ने जितने दिन मांगे थे, वो उन्हें देना संभव नहीं था। कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ कई कॉम्बिनेशन डेट्स हैं, लेकिन यह उनके शेड्यूल के अनुरूप नहीं थी।''

    अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं बात करें फरहान अख्तर की तो वो आमिर खान की फिल्म चैंपियन में एक्टिंग करेंगे। इसके बाद अब वो अपना सारा ध्यान डॉन 3 को डायरेक्ट करने पर लगाएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह डॉन बनेंगे। फिल्म का ऑफिशियल ऐलान जल्द ही किया जाएगा। ये ऐलान 6 जुलाई को होना था लेकिन प्रभास की सालार के टीजर की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था।

    Tags