सलमान भाई को धमकी मिलते ही चिंता में उनके घर जा पहुंचे अरबाज-सोहेल खान, फैंस ने कहा- डर गया टाइगर

    धमकी भरा लेटर मिलने के बाद सलमान खान के घर के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में उनके भाइयों ने चिंता जताते हुए उनके घर जाने का फैसला किया। 

    सलमान भाई को धमकी मिलते ही चिंता में उनके घर जा पहुंचे अरबाज-सोहेल खान, फैंस ने कहा- डर गया टाइगर

    सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ा दिया है। इस वक्त आर अधिकारी एक्टर के घर जा पहुंचे हैं। 5 जून के दिन एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में फिलहाल जुटी हुई है। अपने भाई की चिंता होते ही अरबाज खान और सोहेल खान सलमान खान के घर जा पहुंचे। दोनों गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंच गए हैं। दोनों से जुड़े वीडियो और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। 

    अरबाज खान और सोहेल खान से जुड़ा जो वीडियो और तस्वीरें इस वक्त जो सामने आई है, उसमें दोनों को पुलिस वालों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। उस दौरान दोनों सितारों के चेहरे पर सलमान खान को लेकर चिंता साफ नजर आ रही है। वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सलमान जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। ब्लैक डक मामले के दौरान बिश्नोई लॉरेंस ने एक्टर को राजस्थान में ही मारने की धमकी दी थी। वहीं सिद्धू मूसेवाला केस में भी बिश्नोई का हाथ होने की खबर है। पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है उम्मीद इस चिट्ठी के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगा।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान को अबू धाबी में हुए IIFA 2022 को होस्ट करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड नाईट के कई सारे वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं। अब सलमान वापस से मुंबई आकर अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगे। पिछले दिनों वो 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग में बिजी दिखे थे। इस फ़िल्म में शहनाज़ गिल, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, जगन्नाथ पुरी और वेंकेटेश जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे। इसके अलावा एक्टर के पास कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' जैसी फिल्म है।

    Tags