बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट के सवाल पर बोलीं आलिया भट्ट, 'वो वहां है, मेरे लिए...'

    आलिया भट्ट अपनी सौतेली बहन पूजा भट्ट को सपोर्ट करतीं आई नजर, कही ये बात

    बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट के सवाल पर बोलीं आलिया भट्ट, 'वो वहां है, मेरे लिए...'

    बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी उठा पटक चल रही है। जैसा कि अकसर होता ही रहता है। घर में पूजा भट्ट भी अपने मोबाइल कंट्रोवर्सी की वजह से काफी हाईलाइट हो रही हैं। हाल ही में फैमिली वीक में पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट घर के अंदर पहुंचे। वो भी बेबिका और मनीषा को गलत तरीके से छूने और असहज करने के लिए ट्रोल हो गए थे। इस बीच में ये भी खबर आई थी कि पूजा भट्ट अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स के चलते घर से बाहर आ जाएंगी और आलिया भट्ट उन्हें घर से बाहर लेकर आएंगी।

    हालांकि अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ है। वहीं आलिया से पूजा भट्ट के बारे में सवाल किया। बिग बॉस ओटीटी 2 के बारे में पूछा गया तो एक वीडियो में पैपराजी से बात करते हुए आलिया पूजा के बारे में कह रही हैं, ''वो वहां है, मेरे लिए वही जीत है। आई लव हर।''

    क्या पूजा भट्ट की मोबाइल कंट्रोवर्सी?

    दरअसल सोशल मीडिया में दो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में एल्विश यादव बोलते हैं कि आज एलिमिनेशन डे है तो पूजा उनसे पूछती हैं कि उन्हें कैसे पता। इस पर एल्विश कहते हैं कि उन्होंने उनका फोन देखा था। पूजा बोलती हैं कि हां ये बाहर रह गया होगा।

    इसके अलावा एक और वीडियो है जिसमें बेबिका पूजा भट्ट से किसी एड की बात कर रही होती हैं और वो कहती हैं कि वो उन्हें चाहिए। पूजा भट्ट तुरंत बोलती हैं कि अगर अभी चाहिए तो उनका फोन बाथरूम मे है। इस पर जिया बोलती हैं कि ग्रुप पर फॉर्वर्ड कर दीजिएगा। लोगों ने इस पर बिग बॉस पर सवाल उठाए हैं कि पूजा को इतना विशेषाधिकार क्यों मिल रहे हैं। जबकि घर में फोन ले जाना तो अलाउड ही नहीं होता है।

    बिग बॉस ओटीटी 2 का अब जल्द ही फिनाले आने वाला है और इंतजा है कि इस बार कौन विनर बनता है।

    Tags