विक्रम वेध बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म तीसरे दिन कमा पाई सिर्फ इतने करोड़

    फिल्म और क्रिटिक से अच्छा रिस्पोंस मिलने के बाद भी थिएटर तक पहुंचने वालों की संख्या उम्मीद से कम है। वहीं अब रविवार की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। रिपोर्ट की माने तो गांधी जयंती के मौके पर फिल्म ने करीब 15 करोड़ की कमाई की है। यानी पहले हफ्ते में कुल 38 करोड़।

    Vikram Vedha promotion

    Vikram Vedha promotion

    ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा ऑडियंस से खूब तारीफें बटोर रही है। फिल्म और क्रिटिक से अच्छा रिस्पोंस मिलने के बाद भी थिएटर तक पहुंचने वालों की संख्या उम्मीद से कम है। वहीं अब रविवार की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। रिपोर्ट की माने तो गांधी जयंती के मौके पर फिल्म ने करीब 15 करोड़ की कमाई की है। यानी पहले हफ्ते में कुल 38 करोड़।

    फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। पहले दिन 10.58 करोड़ की कमाई के साथ धीमी शुरुआत हुई। दूसरे दिन शनिवार को 12.51 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 14.5 से 15 करोड़ के बीच की कमाई। कुल 38 करोड़ के आसपास। वहीं ये फिल्म मणि रत्नम को पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नीयन सेल्वन के साथ रिलीज हुई है।

    पुष्कर और गायत्री के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म विक्रम और बेताल की लोककथा पर बेस्ड है। एक गैंग्स्टर और पुलिस के बीच का शानदार ड्रामा है। फिल्म की हर कहानी में एक ट्विस्ट और पहेली है जो आपको सीट से बांधे रखती है। कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, बैकग्राउंड स्कोर मजबूत है। विक्रम बने सैफ अली खान और वेधा ऋतिक के बीच की लड़ाई और केमिस्ट्री थिएटर में बैठी ऑडियंस को जबरदस्त लगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आगे आने वाले दिनों में ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

    विक्रम वेधा साल 2017 में आई तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाया था। ओरिजिनल भी पुष्कर और गायत्री ने लिखी और डायरेक्ट की थी। हिंदी रीमेक भी उन्होंने ही बनाया है। वहीं ऋतिक हाल में अपने एक इंटरव्यू में इसके दूसरे पार्ट का भी एलान कर चुके हैं। उम्मीद है फिल्म को लेकर को बड़ा अपडेट जल्द मिलेगा। अगर आपने थिएटर जाकर फिल्म नहीं देखी है तो देख आइये। निराश नहीं होंगे।

    Tags