जूनियर एनटीआर को स्टेज पर ही घसीटने लगा उनका फैन, एक्टर ने गुस्सा होने की बजाए किया ये काम
जूनियर एनटीआर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर का एक फैन उनके साथ कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
एक्टर जूनियर एनटीआर इस वक्त अपनी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन अब किसी और वजह के चलते जूनियर एनटीआर चर्चा में मौजूद हैं। दरअसल एक इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर हाल ही में अपने फैंस का शुक्रियादा कर रहे थे, तभी उन्हें पीछे से एक फैन ने पकड़ लिया। ये सब तब हुआ जब बॉडीगार्ड से घिरे होने के दौरान एक्टर जूनियर एनटीआर मंच से बाहर निकल रहे थे, तभी एक फैन उनकी ओर बढ़ा और उनकी कमर को कस कर पकड़ लिया और एक्टर को अपनी तरफ से खींचने लगा।
जूनियर एनटीआर के साथ हुई घटना से जुड़ा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जूनियर एनटीआर बॉडीगार्ड्स से घिरे होकर आगे की तरफ स्टेज पर चलते हुए नजर आते हैं। तभी एक फैन पीछे से आकर एक्टर को कसकर पकड़ लेता है। वो इतनी जोर से एक्टर को पकड़ता है कि वो गिर-गिरते बच जाते हैं। फैन की इस हरकत से खुद एक्टर भी हैरान रह जाते हैं। बॉडीगार्ड्स भी तुरंत एक्शन में आ जाते हैं और उस फैन को पीछे कर देते हैं। लेकिन इसके बावजूद एक्टर उस फैन के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते हैं। आप भी यहां देखिए जूनियर एनटीआर से जुड़ा वीडियो यहां।
आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूनियर एनटीआर बुधवार को ऑस्कर अवॉर्ड्स का हिस्सा बनने के बाद लॉस एंजिल्स से हैदराबाद लौटे। उन्होंने आरआरआर, निर्देशक एसएस राजामौली और को-स्टार राम चरण की टीम के साथ रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। पिछले सोमवार नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिला था। अवॉर्ड के दौरान नाटू-नाटू पर लाइव परफॉर्मेंस भी दी गई, जिसे हर कोई पसंद करता हुआ दिखाई दिया। जब नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला तो हर कोई उस वक्त काफी खुश था।