करीना कपूर केजीएफ स्टार यश के साथ करेंगी रोमांस? साउथ डेब्यू पर कही ये बातें
करीना कपूर बॉलीवुड के बाद साउथ में भी मचाएंगी धमाल, बोलीं- बहुत बड़ी फिल्म है...
करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'क्रू' (Crew) को लेकर चर्चा मे हैं। फिल्म में उनके साथ तबू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी हैं। लेकिन इससे पहले ये भी कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस केजीएफ स्टार यश के साथ अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं। लग रहा है कि अब उन्होंने खुद ही इस फिल्म को कंफर्म कर दिया है। दरअसल एक जूम कॉल पर उन्होंने फैन से इंट्रैक्ट किया, जिसमें उनसे पूछा गया कि वो हैदराबाद कब आ रही हैं।
इस पर करीना कपूर ने कहा, ''मैं एक बहुत बड़ी साउथ की फिल्म कर रही हूं। अब ये पैन इंडिया फिल्म है तो मुझे नहीं पता कि शूटिंग कहां होगी। मैं प्रशंसकों को यह बताने के लिए उत्साहित हूं कि यह पहली बार है, जब में ऐसा कुछ करूंगी।"
क्या है फिल्म का नाम?
केजीएफ 3 के अलावा यश टॉक्सिक नाम की फिल्म में भी काम करने वाले हैं। ये उनकी 19वीं फिल्म होगी। इसी फिल्म में करीना कपूर की एंट्री बताई जा रही है। हालांकि अब ये साफ नहीं है कि उन्हें फिल्म में क्या रोल मिला है। वो साइड रोल मे होंगी या उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना गया है।
अभी ये साफ नहीं है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। यश के पास अब दो दो फिल्मों का काम है। एक्टर की केजीएफ 3 और टॉक्सिक दोनों का ही इंतजार रहेगा।
क्रू कब होगी रिलीज?
फिलहाल तो करीना ने अपनी आने वाली फिल्म क्रू के लिए कमर कस रखी है। फिल्म का टीजर लोगों के सामने है और लोग एक बार फिर से करीना समेत बाकी एक्ट्रेस की इस फिल्म की झलक देखकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है। तीनों ही एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस के रोल मे हैं और काफी जच रही हैं।