बच्चे का दिल रखते हुए रितेश देशमुख ने किया एयरपोर्ट पर जमकर डांस, ट्वीनिंग देख फैंस बोले- ये है रियल स्टार

    एक्टर रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छोटे बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर जमकर डांस करते दिखे हैं। 

    बच्चे का दिल रखते हुए रितेश देशमुख ने किया एयरपोर्ट पर जमकर डांस, ट्वीनिंग देख फैंस बोले- ये है रियल स्टार

    बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जोकि लोगों के बीच अपने बड़े दिल की वजह से छाए रहते हैं। वो सेलेब्स के साथ-साथ आम लोगों संग खुलकर हर पल को एंजॉय करने में विश्वास रखते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एक्टर रितेश देशमुख। एक्टर रितेश देशमुख जितने अच्छे एक्टर है उतने ही अच्छे वो इंसान भी है। उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रितेश देशमुख एक बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    दरअसल विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश देशमुख का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में रितेश देशमुख औऱ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा एक लड़के के गाना शुरू करने का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान कपल्स के चेहरे पर शांति और खुशी दोनों बनी हुई दिखाई देती है। रितेश देशमुख औऱ जेनेलिया डिसूजा को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें इंतजार करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसके बाद वीडियो में रितेश देशमुख अपनी फिल्म वेद के गाने पर बच्चे संग जमकर डांस करते हुए दिखाई देते हैं और बाद में फिर बच्चे के हाथ पर ताली भी मारते हैं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का वीडियो। 

    रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जिस हिसाब से वो शांति से इंतजार कर रहे हैं वो सच में तारीफ के काबिल है। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- कितने अच्छे ये है पति-पत्नी और उनके बच्चे। तीसरे यूजर ने कमेंट कर वीडियो पर लिखा- बिल्कुल भी घमंड नहीं बहुत ही शानदार। 

    Tags