केके को बंदूकों की सलामी और नम आंखों के साथ उनके परिवार ने कहा ‘अलविदा’; ममता बनर्जी ने भी दी अंतिम विदाई

    कोलकाता के रबिन्द्र सदन में केके की आखिरी झलक पाने के लिए फैन्स का रेला उमड़ पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उन्हें बंदूकों की सलामी दी जाएगी...

    केके को बंदूकों की सलामी और नम आंखों के साथ उनके परिवार ने कहा ‘अलविदा’; ममता बनर्जी ने भी दी अंतिम विदाई

    सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ ने, जिन्हें लोग केके के नाम से पहचानते हैं, मंगलवार को, 53 साल की उम्र में इस संसार को अलविदा कह दिया। केके कोलकाता में बीते दो दिन से बैक टू बैक परफॉर्म कर रहे थे। 

    मंगलवार को शहर के आइकॉनिक नजरुल मंच पर परफॉर्म करने के बाद उनकी तबियत खराब हुई और वो वापिस अपने होटल लौट आए। थोड़ी और तबियत बिगड़ने पर उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली औरगुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं में गाने गा चुके केके के लाखों फैन्स उनके इस निधन से सदमे में आ गए। 

    बॉलीवुड के तमाम बड़े सुपरस्टार्स से लेकर साउथ के स्टार्स तक सभी केके के इस तरह अचानक चले जाने से शोक में थे। बुधवार सुबह केके का परिवार कोलकाता पहुंचा। उनकी पत्नी, बेटा और बेटी, उनके अंतिम संस्कार के लिए शहर में पहुंचे थे। कोलकाता के रबिन्द्र सदन में केके की आखिरी झलक पाने के लिए फैन्स का रेला उमड़ पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उन्हें बंदूकों की सलामी दी जाएगी। 

    अक्षय कुमार, अरमान मलिक, राहुल वैद्य, मुनमुन दत्ता, हर्षदीप कौर, शेखर रावजियानी जैसे जाने-माने सेलेब्रिटीज ने केके के जाने पर सोशल मीडिया पर दुःख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “जाने-माने सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, के असमय निधन से दुखी हूं। उनके गाने इमोशंस की एक बड़ी रेंज दर्शाते थे और सभी उम्र के लोगों को भाते थे। हम उन्हें हमेशा उनके गानों के ज़रिए याद रखेंगे। उनके परिवार और फैन्स को सान्त्व्नाएं। ओम शांति।” 

    बता दें, केके ने बॉलीवुड में अपना करियर 1996 में आई फिल्म ‘माचिस’ से शुरू किया था और ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ का एक हिस्सा गाया था। लेकिन उन्हें पहली बार लोकप्रियता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से मिली। सलमान खान के ऊपर फिल्माए गए गाने ‘तड़प तड़प के’ में उनकी आवाज़ सुनकर लोग दीवाने ही हो गए। इसके बाड से उन्होंने एकक से बढ़कर एक चार्टबस्टर दिए।

    Tags