राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार को फोन कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार शाम हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब दो दिन से ज्यादा का समय हो चला है राजू को होश नही आया ही। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता प्रकट की है।

    राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार को फोन कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

    एक्टर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार शाम हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब दो दिन से ज्यादा का समय हो चला है राजू को होश नही आया ही। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता प्रकट की है।

    राजू श्रीवास्तव के परिवार की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह परिवार के सदस्यों से बात कर कॉमेडियन की हालत की जानकारी ली है। साथ ही मदद का आश्वासन भी दिया है।

    राजू को अचानक आये हार्ट अटैक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परिवार से कॉमेडियन का हाल चाल लिया है।

    ये मामला बुधवार शाम का है जब राजू श्रीवास्तव दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन कल्ट जिम में ट्रेड मिल पर चल रहे थे। उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया अउ आनन फानन में उन्हें एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। राजू की मौजूदा हालत की बात करें तो 46 घन्टो से ज्यादा का समय हो गया है उन्हें अब तक होश नहीं आया है। डॉक्टर्स ने बताया कि वो वेंटिलेटर पर हैं और उनका दिमाग डैमेज हो चुका है। राजू के परिवार के साथ उनके फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

    Tags