Koffee with Karan 8: सारा की ऑनस्क्रीन मदर बनने की बात सुनते ही करीना ने दिया दो टुक जवाब, असल जिंदगी में कहलाती हैं सौतेली मां

    कॉफी विद करण 8 में बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने खुलासा किया है कि वो सारा अली खान की ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाना पसंद करेंगी या फिर नहीं...। 

    Koffee with Karan 8: सारा की ऑनस्क्रीन मदर बनने की बात सुनते ही करीना ने दिया दो टुक जवाब, असल जिंदगी में कहलाती हैं सौतेली मां

    करण जौहर के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण 8' एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' के मंच पर आलिया भट्ट और करीना कपूर ने धमाकेदार एंट्री की थी। अब 'कॉफी विद करण 8' का ये एपिसोड सामने आ चुका है। 'कॉफी विद करण 8' के इस मसालेदार एपिसोड में ननद भाभी की इस जोड़ी ने करण जौहर के साथ मिलकर खूब रंग जमाया है। 'कॉफी विद करण 8' के एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान आलिया भट्ट और करीना कपूर ने अपने बच्चों का भी जिक्र किया। 

    'कॉफी विद करण 8' के एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर करण जौहर के साथ रैपिड फायर गेम भी खेलती नजर आईं। रैपिड फायर के गेम के दौरान आलिया भट्ट और करीना कपूर ने सभी सवालों के जवाब अच्छे से दिए। इसी बीच करीना कपूर ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया की दुनिया बुरी तरह से हिल गई है। करीना कपूर खान ने बताया है कि क्या वो सारा अली खान की ऑन्सक्रीन मदर का किरदार निभाएंगी।

    रैपिड फायर में करण जौहर ने करीना कपूर खान से सारा अली खान की ऑन्सक्रीन मां बनने को लेकर सवाल पूछा। जवाब में करीना कपूर खान ने कहा, 'हां क्यों नहीं..। मैं एक आर्टिस्ट हूं। कलाकार होने के नाते मैं किसी भी उम्र में कोई भी किरदार निभा सकती हूं। अगर मुझे सारा अली खान की मां बनने का रोल मिला तो मैं उसे मना नहीं करूंगी। ये किरदार निभाने में मुझे मजा आएगा।'

    करीना कपूर खान के इस बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। वैसे करीना कपूर खान ने सारा अली खान के अलावा अपने बेटे जेह की भी पोल खोली है। करीना कपूर खान ने बताया कि उनका बेटा जेह तैमूर से भी ज्यादा शैतान है जो कि राहा को भी परेशान करता है। 

    Tags