Oscar 2023: आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, खुशी से झूम उठा पूरा भारत

    भारत के लिए ये आज बेहद ही खास दिन है फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को आखिरकार ऑस्कर अवॉर्ड मिल ही गया है। फैंस की खुशी का ठिकाना इस वक्त नहीं है। 

    Oscar 2023: आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड, खुशी से झूम उठा पूरा भारत

    भारत के इतिहास के पन्नों में आज का दिन दर्ज होने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि भारती की फिल्म आरआऱआर के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। जी हां, पूरे भारत के लिए ये बेहद ही गर्व की बात है। बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में आरआरआऱ के गाने नाटू नाटू ने जीत हासिल कर ही ली है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद फिल्म के स्टार्स राम चरण, जूनियर एनटीआर औऱ डायरेक्टर एसएस राजमौली को खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। 

    भारत के आरआरआऱ गाने के नाटू नाटू के चलते ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की खबर सामने आई। वैसे ही मेगास्टार और राम चरण के पिता चिरंजीवी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जताई। वहीं, नाटू-नाटू जिन बाकी गानों के साथ नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल था उनमें- ‘‘टेल इट लाइक अ वुमन'' से ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मेवरिक' से ‘होल्ड माई हैंड', ‘‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर'' से ‘‘लिफ्ट मी अप'' और ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स'' से ‘‘दिस इज ए लाइफ' शामिल थे।

    गाने नाटू-नाटू को अपनी शानदार आवाज देने का काम राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने किया। वहीं, 10 नवंबर को इस गाने का लिरिकल वर्जन लोगों के बीच शेयर किया गया था। इसके बाद कम्प्लीट वीडियो 11 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ था। इस गाने को कोरियाग्राफ करने का काम प्रेम रक्षित ने बखूबी किया है।

    ऑस्कर का एक और शानदार पल उस वक्त देखने को मिला जब विदेशी डांसर्स ने एक साथ मंच पर नाटू-नाटू गाने पर डांस किया। इतना ही नहीं आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अमेरिकी एक्टर-डांसर लॉरेन गोटलिब भी इस गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए। दीपिका पादुकोण के अलावा वहां पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाते हुए दिखाई दिए। 

    Tags