रानी मुखर्जी-करीना कपूर दोबारा आये साथ, तस्वीर देख कर आ जाएगी 'मुझसे दोस्ती करोगे' की याद

    रानी मुखर्जी-करीना कपूर दोबारा आये साथ, तस्वीर देख कर आ जाएगी 'मुझसे दोस्ती करोगे' की याद

    दोनों में से कौन बेहतर एक्ट्रेस है? 

    रानी मुखर्जी-करीना कपूर दोबारा आये साथ, तस्वीर देख कर आ जाएगी 'मुझसे दोस्ती करोगे' की याद

    करीना कपूर खान पिछले कुछ वक़्त से फिल्मों से गायब हैं लेकिन अपने शो 'वाट वीमेन वांट्स' को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। अब हाल में करीना ने अपने शो पर इंडस्ट्री की सबसे खास हीरोइन रानी मुखर्जी को इनवाइट किया था। दोनों को कई फिल्मों में देखने के बाद अब ये शो पर बातचीत करती नज़र आयेंगी। करीना ने अपने नए एपिसोड के लिए रानी के साथ एपिसोड शूट कर लिया है। हालांकि, ये एपिसोड को आउट होने में अभी वक़्त है। इसलिए जब तक आप दोनों की इस खूबसूरत तस्वीर को देख लीजिये।

    करीना ने रानी मुखर्जी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। बेबो ब्लैक पैंट और शर्ट में नज़र आ रही हैं। वहीं रानी ने फ्लोरल ड्रेस पहनी है। लेकिन इसका कैप्शन ज्यादा मज़ेदार है। करीना ने लिखा ‘पूजा और टीना।’ वैसे आपको शायद होगा दोनों ने साल 2002 में आई फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में पूजा और टीना का किरदार निभाया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। वहीं उदय चोपड़ा ने कैमियों किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। लेकिन टीवी पर चल गई। करीना और रानी के किरदारों को पसंद किया गया था।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी अपनी दोस्त करीना के शो पर अपनी आने वाली फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नज़र आने वाली है। ये फिल्म एक ऐसी माँ की कहानी है जो अपने दोनों बच्चों को पाने के लिए पूरे नॉर्वे और अपने खुद के नेशन से लड़ जाती हैं।

    करीना के काम की बात करें तो इस नए सीजन में वो अब तक कपिल शर्मा,रणबीर कपूर, शेफाली शाह, निहारिका NM जैसे सेलेब्रिटीज को अपने शो पर बुला कर इंटरव्यू कर चुकी हैं। अब नए एपिसोड का इंतजार हो रहा है। इसके आलावा उनके पास एकाध फिल्में हैं।-

    Tags