जरा हटके जरा बचके के गाने पर रितेश देशमुख ने बनाई फनी रील्स, देखकर विक्की-सारा की छूट जाएगी हंसी

     बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने फिल्म जरा हटके जरा बचके गाने तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए पर एक मजेदार रील्स बनाई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

    जरा हटके जरा बचके के गाने पर रितेश देशमुख ने बनाई फनी रील्स, देखकर विक्की-सारा की छूट जाएगी हंसी

    बॉलीवुड के जब भी सबसे क्यूट और परफेक्ट कपल की बात की जाती है तो रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का नाम सबसे पहले आता है। ये दोनों ही स्टार्स हर लेवल पर परफेक्ट माने जाते हैं। फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने के अलावा ये कपल असली जिंदगी में भी लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई देता है। इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का गाना तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस गाने पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी रिल्स बनाते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने इस गाने पर एक फनी वीडियो बनाया है। 

    दरअसल खुद रितेश देशमुख ने इस गाने पर बनी रील्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वीडियो में रितेश देशमुख अपने पत्नी जेनेलिया के पीछे-पीछे चलते हुए फनी डांस कर रहे हैं। वहीं, जेनेलिया हंसती हुई नजर आती है। रितेश देशमुख के चेहरे पर भी हंसी साफ देखने को मिल रही है। यहां देखिए रितेश और जेनेलिया का वायरल होता हुआ वीडियो यहां। 

    रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा के इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस कर यार रुलाएगा क्या? इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- भाई यदि ऐसे वीडियो हम आम लोगों ने बनाए होते तो लाइक्स तो दूर की बात भयानक कमेंट्स मिले होते हैं। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- दोनों को बस एक-दूसरे का साथ चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- जब आपको आपकी लाइफ सबसे बेस्ट लड़की पार्टनर के तौर पर मिली हो तब। 

    वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा ने इस तरह का कोई फनी वीडियो बनाया हो। इससे पहले भी वो लोगों का फुल एंटरटेनमेंट अपने वीडियो के साथ कर चुके हैं। 

    Tags