Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की लव स्टोरी की विलेन होंगी जया बच्चन, ये होगी असली कहानी

    अब वैम्प बन लव स्टोरी की दुश्मन बनेंगी जया बच्चन 

    Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की लव स्टोरी की विलेन होंगी जया बच्चन, ये होगी असली कहानी

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कि एक झलक देखने के लिए फैंस को करीब दो साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। अब जा जार डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म की पहली झलक शानदार टीज़र के रूप में दिखाई है। टीज़र करण जौहर टाइप फिल्मों का ही है जिसमें आपको सारे इमोशन कुछ सेकंड के वीडियो में नज़र आ जायेंगे। इस प्रेम कहानी के टीज़र में धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी नज़र आती हैं जिन्हें अब स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है। लेकिन क्या आप इस अनोखी प्रेम कहानी की असली कहानी जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की असली कहानी है क्या।

    खास बात ये है कि हमेशा से प्यारी प्रेमिका, पत्नी और माँ का किरदार निभाने वाली जया बच्चन इस फिल्म की वैम्प हैं।।एक्ट्रेस पहली बार नेगेटिव किरदार में नज़र आयेंगी। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में जया बच्चन रणवीर सिंह की चालाक दादी के के किरदार में होंगी जो इस फिल्म में मुख्य वैम्प भी होंगी। जया बच्चन ने अभी तक के अपने फ़िल्मी करियर में कभी कोई नेगेटिव किरदार नहीं निभाया। यहां तक कि वो ग्रे किरदार में भी नहीं दिखी। करण जौहर को उन्हें इस रोल के लिए मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 

    अब वो तैयार हैं और इस फिल्म में एक अनोखे किरदार में दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में एक्ट्रेस को ये शैतानी से भरा किरदार समझने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन अब वो अपने इस रोल को एन्जॉय कर रही हैं। दूसरी तरफ धर्मेंद्र और शबाना आज़मी आलिया भट्ट के किरदार का परिवार होगा। दोनों की इस लव स्टोरी के असली दुश्मन इनके परिवार वाले ही होंगे। अब देखने में मज़ा आएगा कि परिवार की आपसी बहस के बाद ये रिश्ता कैसे जुड़ता है। धर्मं प्रोडक्शन के अंदर बनी इस फिल्म को 28 जुलाई को थिएटर में देखा जा सकेगा।

    Tags