सलमान खान के पिता को मिली गुमनाम चिट्ठी से धमकी, कहा 'तुम्हारा भी मूसेवाला कर देंगे'

    सलीम खान के गार्ड को उस जगह से मिली जहां राइटर रोज अपनी वॉक के बाद आराम करते थे। चिट्ठी में लिखा गया है 'तुम्हारा मूसेवाला कर देंगे'। इस गुमनाम चिट्ठी के बाद सलीम खान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।

    सलमान खान के पिता को मिली गुमनाम चिट्ठी से धमकी, कहा 'तुम्हारा भी मूसेवाला कर देंगे'

    सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के कुछ दिनों बाद, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता लेखक सलीम खान को धमकी देने वाला एक गुमनाम चिट्ठी आज बांद्रा बैंडस्टैंड पर मिला। रिपोर्ट की माने तो ये चिट्ठी सलीम खान के गार्ड को उस जगह से मिली जहां राइटर रोज अपनी वॉक के बाद आराम करते थे। चिट्ठी में लिखा गया है 'तुम्हारा मूसेवाला कर देंगे'। इस गुमनाम चिट्ठी के बाद सलीम खान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।

    वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सलमान जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। ब्लैक डक मामले के दौरान बिश्नोई लॉरेंस ने एक्टर को एअजस्थान में ही मारने की धमकी दी थी। वहीं सिद्धू मूसेवाला केस में भी बिश्नोई का हाथ होने की खबर है। पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है उम्मीद इस चिट्ठी के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगा।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में सलमान खान को अबू धाबी में हुए IIFA 2022 को होस्ट करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर इस अवार्ड नाईट के कई सारे वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं। अब सलमान वापस से मुंबई आ कर अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगे। पिछले दिनों वो 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग में बिजी देखे गए थे।बिस फ़िल्म में शहनाज़ गिल, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, जगन्नाथ पुरी और वेंकेटेश जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे। इसके अलावा एक्टर के पास कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' जैसी फिल्म है।

    Tags