गिप्पी गरेवाल पर हुए हमले के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी होगी और टाइट, मुंबई पुलिस ने उठाया ये कदम
सलमान खान की सिक्योरिटी होगी और भी टाइट, गिप्पी गरेवाल पर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने लिया ये फैसला
हाल ही में गिप्पी गरेवाल के कनाडा वाले घर पर हमला हुआ था और एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्हें धमकी भी दी की गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। लॉरेंस ने कहा था कि वो सलमान खान के दोस्त हैं और इसलिए उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गिप्पी पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है और और खुद सलमान खान की सिक्योरिटी की संज्ञान लिया है।
सलमान खान की सिक्योरिटी का दोबारा से रिव्यू किया जा रहा है और किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश सलमान की सुरक्षा में नहीं होगी। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने सलमान खान से इस बारे में बात भी की है। फिलहाल सलमान खान को वाईप्लस सिक्योरिटी मिली हुई है।
क्या था फेसबुक पोस्ट में?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गिप्पी गरेवाल को धमकी वाला पोस्ट इंडिया से बाहर का था। फिलहाल इस अकाउंट की छानबीन जारी है। इसमें लिखा हुआ था, ''तुम सलमान खान को अपना भाई कहते हो, लेकिन अब वक्त आ गया है कि तुम्हारा भाई सामने आए और तुम्हे बचाए. इस ख्याल में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा। कोई तुम्हें नहीं बचा सकता। सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामेटिक रिस्पॉन्स मैंने देखा है। हम सबको पता है कि वो कैसा इंसान था और कैसे लोगों से उसका जुड़ाव था।''
सलमान खान की बात करें तो कुछ महीने पहले उन्हें भी एक चिट्ठी के जरिए धमकी मिली थी। इसके बाद भी सलमान खान की सिक्योरिटी और बढ़ाई गई थी।
सलमान खान की आनेवाली फिल्में
वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनकी फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में चल रही है। एक्टर अब करण जौहर संग फिल्म द बुल की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा वो टाइगर वर्सेस पठान में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके लाइनअप में किक 2 और बजरंगी भाईजान 2 जैसी फिल्में भी हैं।