सलमान खान ने टाइगर 3 देखने गए अपने फैंस को ही लगाई फटकार, जानें क्यों?

    सलमान खान ने टाइगर 3 देखने गए अपने ही फैंस को क्यों दी वार्निंग?

    सलमान खान ने टाइगर 3 देखने गए अपने फैंस को ही लगाई फटकार, जानें क्यों?

    सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को पूरे देश में रिलीज हो चुका है। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है। फिल्म के आगे भी धमाकेदार रिस्पॉन्स की उम्मीद है। लेकिन दिवाली के दिए मूवी देखने गए कुछ फैंस ने थिएटर में ही दिवाली मना डाली।

    सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज आई हैं जिसमें सलमान खान के फैंस थिएटर के अंदर टाइगर 3 का जश्न मना रहे हैं। जाहिर है ये काफी खतरनाक है और इससे थिएटर और वहां मौजूद लोगों को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसे देखने हुए सलमान खान अब खुद सामने आए और उन्होंने ट्वीट कर फैंस को ऐसा ना करने के लिए कहा है।

    ट्विटर पर एक ट्वीट में सलमान खान ने लिखा, ''मैं टाइगर 3 के दौरान थिएटर्स के अंदर पटाखों के बारे में सुन रहा हूं। ये खतरनाक है। बिना खुद को और दूसरों को खतरें में डाले फिल्म एंजॉय कीजिए। सुरक्षित रहिए।''

    सलमान खान की फिल्म से धमाकेदार उम्मीद थी लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर शाहरुख की पठान और जवान दोनों से ही पीछे रही। अब आगे देखना होगा कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म कितना धमाल कर पाती है।

    कैमियोज ने किया कमाल

    फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो भी है। हालांकि बता दें कि ऋतिक रोशन के कैमियो को आर्यन मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जो फिलहाल वॉर 2 भी डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि पठान के रोल में शाहरुख खान के कैमियो ने तो दिल ही जीत लिया है। फैंस इस कैमियो को देखकर काफी एक्साइटेड हैं।

    सलमान खान और शाहरुख खान आगे फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी।

    Tags