बॉबी देओल की बेरोजगारी देखकर संदीप रेड्डी वांगा ने ऑफर की थी फिल्म एनिमल, ये है पूरा किस्सा
बॉबी देओल के बेरोजगारी के दिन भी उनकी फिल्म साइन करने में आए काम, जानिए कैसे मिली थी फिल्म एनिमल
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है। पहले इस फिल्म ने थिएटर पर कमाल किया और अब ये ओटीटी पर भी लोगों की वॉचलिस्ट में सबसे ऊपर बनी हुई है। रणबीर और रश्मिका के अलावा फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम रोल मे हैं। बॉबी देओल को तो लगातार इस रोल के बाद लॉर्ड बॉबी कहा जा रहा है। उनका रोल भले ही काफी छोटा है लेकिन इस फिल्म से हर तरफ छाए हुए हैं।
नेटफ्लिक्स में हुए अनुभव बस्सी के इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें आखिर ये रोल कैसे मिला। बॉबी बस्सी से कहते हैं, ''जब वो (संदीप रेड्डी) मिलने आया तो उसने मुझे मेरी CCL (सेलेब्स चैंपियनशिप लीग) की फोटो दिखाई। मैं तब क्रिकेट लीग खेलता था।'' इस पर रणबीर कपूर बीच में कूद पड़ते हैं और बॉबी देओल को बोलते हैं कि आपने बेरोजगारी के दिनों में दाढ़ी उगाई हुई थी। तो बॉबी आगे बोलते हैं, ''तो हां, मेरी बेकारी के दिन काम आ गए। जैसा कि इन्होंने कहा कि उसे पता है कि किसे कास्ट करना है।'' बॉबी देओल जब सीसीएल खेला करते थे, तो उन्होंने ये दाढ़ी वाला लुक रखा था और क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन जब उनके पास काम नहीं हुआ करता था।
बॉबी देओल इस फिल्म में म्यूट रहने वाले हैं तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था, ''मैं खुश था लेकिन जब मुझे पता चला कि मैं म्यूट रहने वाला हूं, मैंने बोला कि मेरी आवाज में ही तो पावर आती हैं ना। लेकिन मैंने सोचा चलो ये करते हैं।'' बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने संदीप के साथ इस फिल्म के लिए 15 दिन तक शूटिंग की थी।
इसी इंटव्यू में बस्सी एनिमल के अगले पार्ट एनिमल पार्क के बारे में बात करते हैं। इस पर रणबीर कपूर कहते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा अपनी स्क्रिप्ट ज्यादा रिवील नहीं करते हैं। लेकिन उन्होंने रणबीर को कुछ एक दो सीन बताए हैं और वो काफी जबरदस्त हैं। वो एनिमल से भी ज्यादा डार्क है और वॉयलेंस वाले हैं।