रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीजर को देख कंफ्यूज हुए लोग, गुस्सा निकलते हुए बोले- कुछ तो नया ले आते

    फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीजर को देखने के बाद लोगों का हुआ दिमाग खराब। करण जौहर की जानिए कैसे लगा डाली क्लास।

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीजर को देख कंफ्यूज हुए लोग, गुस्सा निकलते हुए बोले- कुछ तो नया ले आते

    बॉलीवुड के दीवानों का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सात साल बाद करण जौहर ने इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर काम किया है। फिल्म में रणवीर और आलिया बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणवीर और आलिया की फिल्म के टीजर में गजब के सीन्स और ड्रामे को दिखाया जा रहा है। इसके अलावा फैंस को इन दोनों स्टार्स के बीच प्यार के साथ-साथ टकरार भी देखने को मिलेगी। 

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीजर में दो परिवार की कहानी के बीच रॉकी और रानी की लव स्टोरी को दिखाए जाने की कोशिश की गई है। फिल्म के सेट से लेकर डांस से जुड़ी हर चीज टीजर में काफी कमाल की लग रही है। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, प्रीति जिंटा, अंजली आनंद जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे हैं। फिल्म रॉकी औऱ रानी की प्रेम कहानी का देखिए शानदर और धमाकेदार टीजर। 

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर फैंस का शक

    फिल्म रॉकी औऱ रानी की प्रेम कहानी के टीजर पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पिछले कई सालों में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सभी फिल्मों का कॉम्बिनेशन इस टीजर में क्यों दिखाई दे रहा है? दूसरे यूजर ने टीजर को देखने के बाद कमेंट कर लिखा- कुछ तो नया बना लेते इस बार वहीं, पुरानी घिसी पिटी बकवास। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि मैंने इस टाइप की फिल्में बहुत देखी है और कुछ अलग नहीं लग रहा है। क्या में कुछ गलत बोल रही हूं? वहीं, चौथे यूजर ने वीडियो पर लिखा- भाईसाहब कपड़े भी बिल्कुल वैसे ही है। वहीं, ए दिल है मुश्किल में जो अनुष्का शर्मा ने पहनी थी साड़ी।

    Tags