शान ने अपने दोस्त, सिंगर केके की याद में गाया उनका आइकॉनिक गाना ‘पल’, बोले- ‘मैं उसे प्यार से केक्स बुलाता था’

    शान और केके ने बॉलीवुड में प्लेबैक गाने से पहले एल्बम्स में गा कर बहुत नाम और पॉपुलैरिटी कमाई थी। दोनों ने साथ में ‘कोई कहे कहता रहे’ और ‘दस बहाने’ जैसे कई बेहतरीन हिट्स पर साथ में भी काम किया था...

    शान ने अपने दोस्त, सिंगर केके की याद में गाया उनका आइकॉनिक  गाना ‘पल’, बोले- ‘मैं उसे प्यार से केक्स बुलाता था’

    पॉपुलर सिंगर शान ने एक कॉन्सर्ट में अपने दोस्त और गायक केके को, उनके सबसे आइकॉनिक गानों में से एक ‘पल’ गाकर याद किया। 1999 में सोनी के एल्बम ‘पल’ में आया ये गाना 90s में बड़े हुए हर व्यक्ति की याद का अटूट हिस्सा है। उस दौर में स्कूल या कॉलेज से निकला कोई भी शख्स ऐसा नहीं होगा जिसके फेयरवेल में ये गाना न गाया गया हो। 

    लेस्ले लुईस के बनाए इस गाने के बोल लिखे थे महबूब ने। शान ने अपने कॉन्सर्ट में जनता के सामने अपने दोस्त और अपने साथ ही इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाने वाले केके की याद में इस गाने को गाया। पहले उन्होंने बताया कि कैसे ये गाना उनके मरहूम दोस्त को याद करने के लिए सबसे सटीक गाना है और फिर जनता के चियर करने पर शान ने गाना शुरू किया। देखिए वीडियो:

    जब शान ये गाना गा रहे थे, तो स्टेज पर लगी एक बड़ी स्क्रीन पर केके के साथ उनकी तस्वीरों भी आ रही थीं। उन्होंने फैन्स के साथ ये भी शेयर क्या कि वो प्यार से अपने इस दोस्त को ‘केक्स’ बुलाते थे। बता दें, शान और केके ने बॉलीवुड में प्लेबैक गाने से पहले एल्बम्स में गा कर बहुत नाम और पॉपुलैरिटी कमाई थी। दोनों ने साथ में ‘कोई कहे कहता रहे’ और ‘दस बहाने’ जैसे कई बेहतरीन हिट्स पर साथ में भी काम किया था। 

    बता दें, केके के डेब्यू एल्बम ‘पल’ से न सिर्फ इसका टाइटल ट्रैक बल्कि एक और गाना ‘यारों’ बहुत पॉपुलर हुआ था। इन दोनों ही गानों को लोग आज भी खूब सुनते हैं। इससे पहले शान ने केके को याद करते हुए सोशल मीडिया पर दोनों की कई प्यारी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, “मुझे बस इस धोखे में रहने दो कि तुम यहां हो... हम रेगुलर बेसिस पर बात नहीं करते थे... लेकिन हमेशा एक दूसरे के लिए अपने दिल में एक ख़ास जगह रखते थे!” 

    केके का निधन हार्ट-अटैक के कारण, मंगलवार को कोलकाता में हुआ था। केके ने हिंदी समेत देश की आधा दर्जन से ज़्यादा भाषाओं में गाने गाए थे और उनके फैन्स उनकी आवाज़ अलग से, कई सिंगर्स के बीच भी पहचान लिया करते थे।

    Tags