सिंगर केके का निधन: कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘कॉन्सर्ट में भीड़ तो थी, मगर जगह की कोई कमी नहीं थी’

    कुछ फैन्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कथित तौर पर दावा किया गया कि वेन्यू पर एसी न चलने और भारी अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो जाने की वजह से माहौल घुटन भरा हो गया और ऑक्सीजन की कमी के कारण केके की हालत और गंभीर हो गई...

    सिंगर केके का निधन: कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘कॉन्सर्ट में भीड़ तो थी, मगर जगह की कोई कमी नहीं थी’

    सिंगर केके के अचानक निधन ने पूरे देश को सदमें में डाल दिया और लोग अब भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि बचपन से जवानी में आने के दौरान उनकी साथी रही केके की आवाज़ अब किसी नए गाने में नहीं सुनाई देगी। 

    केके का निधन, कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के तुरंत बाद हुआ और उनकी मृत्यु का आधिकारिक कारण हार्ट-अटैक बताया गया है। दूसरी तरफ, केके के निधन के बाद सोशल मीडिया पर ये हल्ला हो गया और इस तरह की रिपोर्ट्स भी आईं कि कोलकाता का नजरुल मंच, जहां केके कॉन्सर्ट कर रहे थे, भीड़ से खचाखच भर गया था और वहां का एसी भी काम नहीं कर रहा था। 

    सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर किए गए जिनमें केके कॉन्सर्ट के तुरंत बाद स्टेज से निचे उतारते हुए बुरी तरह पसीने में तर हैं। कुछ फैन्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कथित तौर पर दावा किया गया कि वेन्यू पर एसी न चलने और भारी अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो जाने की वजह से माहौल घुटन भरा हो गया और ऑक्सीजन की कमी के कारण केके की हालत और गंभीर हो गई। 

    अब कोलकाता के पुलिस कमिश्नर, विनीत गोयल ने इन बातों पर अपनी तरफ से ऑफिशियल जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि कॉन्सर्ट में किसी भी समय ऐसा नहीं हुआ कि स्पेस की कमी हुई हो। उन्होंने बताया, “कुछ हद तक वहां भीड़ तो बढ़ गई थी, लेकिन ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी थी कि लोगों के पास जगह की कमी हो गई हो, या वो बहुत पसीने में हों या उन्हें दूसरे वक्तियों से समस्या होने लगी हो।” 

    उन्होंने कहा कि एक असिस्टेंट कमिश्नर के अंडर, केके के आने से पहले ही पुलिस व्यवस्था पुरी टाइट थी। गोयल ने आगे कहा, “किसी भी पॉइंट पर ऐसा नहीं हुआ कि उन्हें भीड़ ने घेर लिया हो, मौके पर भरपूर पुलिस मौजूद थी।” कमिश्नर साहब ने कहा कि मौके पर भीड़ को लेकर विवाद हो रहा है, लेकिन ऐसे कई वीडियोज उपलब्ध हैं जिनमें लोग आराम से खड़े होकर गानों पर डांस कर रहे हैं। 

    उन्होने साफ़ कहा कि प्रोग्राम के अलग-अलग एंगल्स से देख लिया गया है कोई भी भगदड़ जैसी हालत नहीं थी। और चाहे आर्टिस्ट हों या जनता, किसी ने भी किसी चीज़ की शिकायत नहीं की थी। हालांकि, कमिश्नर ने यह भी कहा कि आगे के लिए, ओवरक्राउडिंग से बचने के लिए पुलिस कुछ नए नियम बनाने जा रही है।

    Tags