शाहरुख खान ने रजनीकांत की फिल्म कर दी रिजेक्ट, अब इस बॉलीवुड स्टार से हो रही है बातचीत

    शाहरुख खान ने रजनीकांत की फिल्म को क्यों किया मना? किंग खान ने बताई है ये वजह

    शाहरुख खान ने रजनीकांत की फिल्म कर दी रिजेक्ट, अब इस बॉलीवुड स्टार से हो रही है बातचीत

    रजनीकांत लगातार अपनी फिल्मों से धमाका कर रहे हैं। उनकी हर एक फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। रजनीकांत अब डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ थलाइवर 171 फिल्म करने जा रहे हैं। यानी ये रजनीकांत की 171वीं फिल्म होगी। लोकेश कमल हासन और थलापति विजय जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। अब लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक फिल्म में लोकेश एक एक्सटेंडेड अपीयरेंस के लिए किसी बॉलीवुड स्टार को ढूंढ रहे थे। उन्होंने इसके लिए पहले शाहरुख खान से बात की लेकिन किंग खान ने अपनी वजहें बताते हुए इस फिल्म से मना कर दिया।

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''लोकेश ने शाहरुख खान से भी मुलाकात की और उन्हें बताया कि वो क्या बनाना चाहते हैं। जबकि शाहरुख को ये सबजेक्ट अच्छा लगा और उनके मन में रजनीकांत के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक फिल्म में काम नहीं करने के अपने फैसले को बता दिया। ब्रह्मास्त्र, रॉकेट्री और टाइगर 3 जैसी कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस के बाद, शाहरुख अब खुद को स्टैंडअलोन फीचर फिल्मों के लिए रखना चाहते हैं।''

    शाहरुख ने लोकेश को ये भी बताया कि कैसे उनकी बेटी सुहाना खान की पहली थिएट्रिकल फिल्म, द किंग में सुजॉय घोष के साथ डायरेक्टर के रूप में उनकी पहले से ही एक एक्टेंटेड अपीयरेंस है, और एक और अपीयरेंस उनके फैंस के लिए नही होगी। सोर्स ने बताया, "लोकेश ने स्थिति को समझा और एसआरके के विचारों का सम्मान किया।" सोर्स ने ये भी कहा कि एसआरके लोकेश कनगराज के साथ एक स्टैंडअलोन सोलो फिल्म करने के लिए तैयार हैं।

    शाहरुख खान के मना करने के बाद लोकेश ने रणवीर सिंह को अप्रोच किया है। एक्टर ने भी गहरी दिलचस्पी दिखाई है। सोर्स ने बताया, ''हालांकि रणवीर ने किरदार सुना है, वो फिल्म के लिए साइन करने से पहले पूरी स्क्रिप्ट सुनने के इच्छुक हैं। लोकेश ने थलाइवर 171 के सफल होने पर कैरेक्टर के स्पिन-ऑफ की संभावनाओं पर भी चर्चा की है। रणवीर और लोकेश की अगली मुलाकात 2024 में होगी।''

    थलाइवर 171 की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है और 2025 में इसे बड़े स्क्रीन पर रिलीज करने का लक्ष्य रखा जाएगा।

    Tags