प्राण प्रतिष्ठा के वक्त फोन में घुसे दिखे ये सितारे, भड़के यूजर्स बोले- ये कोई फिल्म नहीं चल रही

    अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त बॉलीवुड के सितारे अपने-अपने फोन में बिजी दिखाई दिए। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स काफी गुस्से में हैं। 

    प्राण प्रतिष्ठा के वक्त फोन में घुसे दिखे ये सितारे, भड़के यूजर्स बोले- ये कोई फिल्म नहीं चल रही

    आज सोमवार 22 जनवरी के दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होते हुए दिखाई दिए। इस लिस्ट में कैटरीना कैफ, विक्की कैशल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों का नाम शामिल है। इस खास मौके पर शामिल होने के लिए ये सभी सितारे ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दिए। लेकिन इन स्टार्स से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग काफी गुस्सा होते हुए नजर आए हैं। 

    दरअसल फेमस फोटोग्राफर विरल भियानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सभी स्टार्स राम भक्ति में डूबने की बजाए अपने-अपने फोन में बिजी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम माधव नेने सभी लोग फोन में बिजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही उन्हें ये पता चलता है कि वो कैमरे में दिखाई दे रहे हैं तो वो अपना चेहरा ऊपर कर लेते हैं। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ सभी स्टार्स से जुड़ा वीडियो।

    लोगों ने निकाला रणबीर, कैटरीना और विक्की पर गुस्सा

    वीडियो को देखने के बाद लोग अपना गुस्सा इन सभी स्टार्स पर निकालते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'हर कोई अपने सेलफोन में बिजी है, बाकी बैठना मजबूरी है, वरना मूवी नहीं चलेगी।' इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- रणबीर और आलिया ने तो बीफ खाया था, इसलिए वे इस सेरेमनी में आना डिजर्व नहीं करते हैं। उन्होंने मीडिया के सामने इस बात पर हामी भरी थी। इन सेलिब्रेटियों को क्यों बुलाया गया है? झक मारने के लिए? इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई काफी गुस्सा में हैं।

    Tags