लाइगर फ्लॉप होने के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा ने शेयर किया वीडियो, बोले-गलतियों से सीखा...

    विजय देवरकोंडा कुछ वक्त पहले फिल्म लाइगर के अंदर दिखाई दिए थे। जोकि बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट नहीं रही है। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने प्रैक्टिस करते हुए का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर मेहनत कर रहे हैं। 

    लाइगर फ्लॉप होने के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा ने शेयर किया वीडियो, बोले-गलतियों से सीखा...

    साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा हाल ही में फिल्म लाइगर में अनन्या पांडे के साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीटी थी। फिल्म में लोगों को विजय देवरकोंडा की एक्टिंग तो अच्छी लगी थी लेकिन अनन्या पांडे की एक्टिंग और उनके रोल से लोग दुखी हो गए थे। फिल्म के अंदर एक्टर विजय देवरकोंडा के एक्शन सीन्स काफी पसंद किए गए थे। वहीं, हाल ही में विजय देवरकोंडा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में एक्टर लाइगर के बिहाइंड द सीन्स के साथ अपने प्रैक्टिस के सीन्स शेयर करते हुए दिखाई दिए हैं। 

    विजय देवरकोंडा ने जो अपना वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपने ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने लिखा, "स्टंट ट्रेनिंग को मिस कर रहा हूं। मेहनत करो, खुद को पुश करो, नई स्किल्स सीखो, गलतियों से सीखो, सक्सेस को एंजॉय करो और अपने मनमुताबिकि जिंदगी जियो।" वीडियो के अंदर विजय देवरकोंडा जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद विजय के फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। 

    वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप बहुत मेहनती है और ज्यादा सफलता डिजर्व करते हैं। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- कोई इतना हैंडसम कैसे हो सकता है। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- हार्ड वर्क कभी फेल नहीं होता है। चौथे यूजर ने लिखा- बॉस इज बैक। डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म लाइगर में अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म को हिंदी में पेश करने के लिए खुद डायरेक्टर करण जौहर आए थे।

    Tags