विजय देवरकोंडा ने किया खुलासा, फिल्म लाइगर के रिलीज के बीच बताया कब छोड़ सकते हैं एक्टिंग?

    एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर से अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी लाइफ में वो पल कब आएगा जब एक्टिंग करना बंद कर देंगे। 

    विजय देवरकोंडा ने किया खुलासा, फिल्म लाइगर के रिलीज के बीच बताया कब छोड़ सकते हैं एक्टिंग?

    विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को रिलीज होने में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे जमकर मेहनत कर रहे हैं। विजय इस फिल्म के जरिए बाकी साउथ के एक्टर्स अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर की तरह हिंदी सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं या नहीं वो चीज तो देखने वाली बात है। 

    विजय देवरकोंडा की एक खास बात ये है कि वो कभी भी कुछ भी बनावटी नहीं करते हैं। उन्होंने कॉफी विद करण सीजन 7 शो में भी इस बात का जिक्र किया था कि वो एक्टिंग की दुनिया में सिर्फ पैसे कमाने के लिए आए थे। विजय देवरकोंडा जैसे सितारे हमेशा अपने आपको लोगों के बीच बेस्ट देकर उतारने की कोशिश करते हैं। इन सबके बीच एक बार फिर से विजय देवरकोंडा अपने एक्टिंग करियर को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए हैं। 

    पीटीआई को दिए इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने अपनी बात में कहा,' मैं जानता हूं कि एक्टिंग हमेशा के लिए नहीं रहने वाली है। मैं इसे एक नौकरी के तौर पर मानता हूं। मुझे अपनी नौकरी से प्यार है और मैं एक्टिंग के लिए पागल हूं लेकिन मैं इसे तब तक करूंगा जब तक मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। मेरे लिए दोस्त, परिवार और जिंदगी काम से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं इसे अपने बहुत करीब रखता हूं। ”

    इसके अलावा विजय देवरकोंडा ने अपनी बात में कहा,' मैं एक एक्टर होने के लाभों का आनंद लेता हूं। मैं आभारी हूं क्योंकि यह जीवन को आसान बनाता है। आज अगर मेरे परिवार में कोई बीमार है, तो मुझे सबसे अच्छा डॉक्टर मिल सकता है क्योंकि मैं विजय देवरकोंडा हूं। यह सबसे अच्छी बात है जोकि हुई है। मैं आभारी हूं कि मेरे करियर ने मुझे इतना कुछ दिया है।" ऐसे में अब दिखने वाली बात ये है कि क्या विजय देवरकोंडा की ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में सफल होती है।

    Tags