किस्सा: जब अजय देवगन ने खाई थी श्रीदेवी के साथ कभी काम न करने की कसम, घर बुलाकर अपनी सफाई देना चाहती थीं एक्ट्रेस

    ऐसे में उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पसंद के अनुसार एक्टर्स के साथ काम न करने, और उन्हें दूसरों एक्टर्स के साथ रिप्लेस करने का काम किया है। इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल है। अजय देवगन ने कसम खाई थी कि वो दोबारा कभी श्रीदेवी के साथ काम नहीं करेंगे। जानिए क्यों?

    किस्सा: जब अजय देवगन ने खाई थी श्रीदेवी के साथ कभी काम न करने की कसम, घर बुलाकर अपनी सफाई देना चाहती थीं एक्ट्रेस

    श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही। लेकिन आज भी उनकी फिल्में, शानदार परफॉरमेंसेज ये बताती हैं कि वो सच में एक बड़ी सुपरस्टार थीं। उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्में और एकाध टीवी शो किये। अपनी एक्टिंग और स्टारडम की वजह से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पर नए एक्टर्स को बुली करने, स्टार न होने की वजह से उनके साथ काम करने से मना करने जैसे आरोप लगते रहे। अपने दौर में वो सबसे बड़ी महिला स्टार थीं। ऐसे में उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पसंद के अनुसार एक्टर्स के साथ काम न करने, और उन्हें दूसरों एक्टर्स के साथ रिप्लेस करने का काम किया है। इस लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल है। अजय देवगन ने कसम खाई थी कि वो दोबारा कभी श्रीदेवी के साथ काम नहीं करेंगे। जानिए क्यों?

    उस समय श्रीदेवी बड़ी स्टार्स थीं। उनके पास फिल्म मुकुल एस आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘खुदा गवाह’ थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी जैसे शानदार एक्टर्स पहले से थे। एक दूसरे एक्टर के लिए अजय देवगन को साइन कर लिया गया था। लेकिन अंत में ये रोल नागार्जुन की झोली में जा गिरा। उन्होंने फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। उस समय ऐसी खबरें उड़ी की श्रीदेवी के कहने पर अजय देवगन को फिल्म से बाहर कर साउथ इंडस्ट्री से नागार्जुन को कास्ट किया गया है। जब ये बात अजय तक पहुंची तो उन्होंने श्रीदेवी के साथ कभी भी काम न करने की कसम खा ली।

    श्रीदेवी ने 1993 में उस समय की सबसे फेमस मैगज़ीन स्टारडस्ट को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में रिपोर्टर ने कई आरोप एक्ट्रेस पर लगाए जिसमें से कुछ के उन्होंने जवाब दिए थे। इन आरोपों में से एक ये भी था कि उन्होंने अजय देवगन को फिल्म ‘खुदा गवाह’ से बाहर निकाल कर नागार्जुन को वो रोल दिलवाने में मदद की थी। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- ‘जहां तक ​​अजय देवगन की बात है तो मैं ऐसा क्यों करूंगी? मुझे यह भी नहीं पता था कि वो (अजय देवगन) फिल्म के लिए साइन किये गये थे। आप देखिए जब संजू फिल्म 'खुदा गवाह' से बाहर निकले तो उनकी जगह किसी और को चाहते थे। प्रोड्यूसर्स ने "शिवा" देखी थी और नागार्जुन को पसंद किया था और क्योंकि वह एक साउथ इंडियन हैं, इसलिए उन्होंने मुझसे बात करने के कहा। मैंने अपने मामा को नाग से बात करने के लिए कहा और इस तरह वह फिल्म में आए। मुझे बताओ, मुझे इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि फिल्म में कौन है? चाहे वह चंकी हो, अजय या नागार्जुन? मेकर्स तय करते हैं कि मैं कौन हूं? मैं केवल वही करती हूं जो मुझे करने के लिए कहा जाता है। अजय की ओर से जरूर कुछ गलतफहमी है और अगर वह अभी भी इसके बारे में इतनी दृढ़ता से महसूस करता है तो मैं क्या कह सकती हूं।’

    अजय देवगन के बाद शाहरुख़ खान ने भी श्रीदेवी के साथ काम न करने की इच्छा जताई थी। अपने एक दूसरे इंटरव्यू में श्रीदेवी ने कहा था-‘मेरे लिए यह न्यूज़ है कि शाहरुख मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। मुझे पता था कि अजय देवगन ने कहा था कि वह मेरे साथ कभी काम नहीं करेंगे। मैं अजय को फोन करना चाहती थी और उस खुदा गवाह विवाद को दूर करना चाहती थी। यह सब सरासर झूठ था। लेकिन तब, मैं दो दिमाग में थी। मुझे नहीं पता था कि वह मेरे कॉल पर कैसे रिएक्ट करेगा। खैर, किसी दिन मैं इस गलतफहमी को भी दूर करने की उम्मीद करती हूं। हम साथ काम करते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।‘ खैर, श्रीदेवी कभी अजय को फोन कर वो गलतफहमी दूर नहीं कर पाई।

    Tags