आदिपुरुष से गायब हुआ 'जलेगी तेरे बाप की' डायलॉग, अब ये सुनाई देगा

    आदिपुरुष के मेकर्स ने बदले डायलॉग्स, लेकिन अभी भी ये है पंगा

    आदिपुरुष से गायब हुआ 'जलेगी तेरे बाप की' डायलॉग, अब ये सुनाई देगा

    प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष ने पहले वीकेंड पर तो जमकर कमाई की लेकिन अब इसकी कमाई दिन बा दिन ढलती जा रही है। फिल्म को काफी विवाद का सामना करना पड़ा। फिल्म के वीएफएक्स के साथ साथ आदिपुरुष को डायलॉग्स के लिए काफी ट्रोल किया गया। फिल्म में हनुमान, रावण और इंद्रजीत समेत कई किरदारों के डायलॉग्स लोगों को पसंद नहीं आई हैं। हनुमान जी कहते हैं, ''कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।'' लोगों ने इसे हनुमान जी के मुंह से काफी अशोभनीय भाषा माना है। 

    हालांकि बाद में जब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की खूब किरकिरी हुई तो उन्होंने बताया कि मेकर्स फिल्म के डायलॉग्स बदले जाएंगे। तो अब कुछ फिल्म के डायलॉग्स बदल दिए गए हैं। जैसे अब हनुमान जी कहेंगे, ''कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, तो जलेगी भी तेरी लंका ही।'' हालांकि डायलॉग्स तो बदल गए लेकिन लिप सिंक अभी भी नहीं हो पाया है। अगर इस डायलॉग को म्यूट कर दें तो पाएंगे कि हनुमान जी होठों को हिलाते हुए लंका नहीं बाप ही बोल रहे हैं।

    इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 5 दिनों में वैसे तो वर्ल्ड वाइड 395 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन मंगलवार को 5वें दिन इंडिया में सभी भाषाओं में फिल्म की कमाई सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये थे। इस फिल्म के नेगेटिव रिव्यू की वजह से विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को फायदा मिला है और उसकी कमाई में उछाल आया है।

    प्रभास की ये फिल्म अगर फ्लॉप होते है तो ये उनकी तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी। इससे पहले साहो और राधे श्याम का भी बुरा हाल हुआ था।

    Tags