Adipurush trailer: राम के रूप में प्रभास का किया गया महिमामंडन, रावण उर्फ सैफ अली खान हुए साइड

    आदिपुरुष ट्रेलर के ट्रेलर में राम, सीता और लक्ष्मण तो नजर आए लेकिन रावण को कर दिया गायब

    Adipurush trailer: राम के रूप में प्रभास का किया गया महिमामंडन, रावण उर्फ सैफ अली खान हुए साइड

    आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने जा रही है। आज यानी 9 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत हनुमान से होती है जो राम के बारे में बताते हैं और रामायण की कहानी सुनाते हैं। प्रभास को रूप में राम को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है। वो एक बार फिर एक मैथोलॉजी फिल्म में छाने के लिए तैयार हैं। सीता के रूप में कृति सेनन हैं और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह। जबकि हनुमान का रोल देवदत्त नाग ने किया है। ट्रेलर में रामायण के वही सब सीन आपको देखने को मिलते जो आपको पता ही हैं। 

    लेकिन आदिपुरुष को भारी ग्राफिक्स की मदद से दिखाया जा रहा है तो आपको इसमें एक अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। ट्रेलर में रामायण की कहानी आगे बढ़ती जाती है और आपको करीब करीब हर कैरेक्टर दिख जाता है। लेकिन आपको रावण अपने पूरे रूप में कहीं नजर नहीं आएगा। सैफ अली खान ने फिल्म में रावण का रोल किया है। उनका सीन ट्रेलर में सिर्फ पलक झपकाने भर को है।

    पिछली बार टीजर में उनके कैरेक्टर को काफी ट्रोल किया गया था। लोग उन्हें रावण नहीं बल्कि बाबर और अलाउद्दीन खिलजी तक कह रहे थे और लगता है इसलिए उनके इस लुक को ट्रेलर से हटा ही दिया गया है। फिल्म का टीजर आने के बाद फिल्म पर काफी बवाल हुआ था। ग्राफिक्स का भी काफी मजाक उड़ा था। इसलिए ग्राफिक्स में बदलाव करने के लिए फिल्म की रिलीज डेट भी टाली गई है। 

    आदिपुरुष फिल्म काफी भारी भरकम बजट के साथ बनी है। इसका बजट करीब 550 करोड़ रुपये है। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी डायरेक्ट की थी।

    Tags