Farrey: इस थाई फिल्म की कॉपी है अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे
सलमान खान की भांजी की डेब्यू फिल्म ही है थाई फिल्म की कॉपी, मेकर्स को नहीं मिला ऑरिजनल आइडिया?
बॉलीवुड के भाईजान उर्फ सलमान खान की भांजीं अलिजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म फर्रे खूब सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी यह मूवी 24 नवंबर यानी आज के दिन रिलीज़ हुई है लेकिन फिल्म ने सिनेमाघरों में कदम रखने से पहले ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। एक्ट्रेस की यह फिल्म एक ग्राउंड रियलिटी को दिखा रही है जिसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। यहीं आप सभी को यह सुनकर हैरानी होगी कि अलिजेह की यह फिल्म एक ओरिजिनल फिल्म नहीं बल्कि थाई की एक मशहूर फिल्म की कॉपी है। लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि इस फिल्म को थाई की ओरिजिनल फिल्म से ज्यादा अच्छा माना जा रहा है।
इस फिल्म की कॉपी है फर्रे
बॉलीवुड के दबंग की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे थाई की जानी-मानी मूवी बैड जीनियस की कॉपी है। थाई की यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसे रीक्रिएट कर एक फिल्म में ढाल कर लोगों को दिखाया गया। बैड जीनियस में थाई की फेमस एक्ट्रेस ने सुपरहेड लीन का किरदार निभाया जो आज फर्रे में अलिजेह निभा रही है। यहीं आपको बता दें कि फिल्म फर्रे का कॉन्सेप्ट भी बिलकुल वैसा ही है जैसा बैड जीनियस का है। थाई की इस फिल्म में भी एक ब्राइट स्टूडेंट होती है जो क्लास में रिच स्टूडेंट्स को चीटिंग करवाती है और इसे अपना पैसा कमाने का ज़रिया बना लेती है। ठीक इसी तरह भाईजान की भांजी अलिजेह की फिल्म फर्रे में भी यही दिखाया गया है कि किस तरह एक मिडिल क्लास की ब्राइट स्टूडेंट अमीर बचों को पैसों के लिए चीटिंग करवाती है। .
मिल रहा है अच्छा रिस्पोंस
खबरों के मुताबिक़ बॉलीवुड की फिल्म फर्रे को थाई की ओरिजिनल फिल्म बैड जीनियस से भी ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। लोगों के मुताबिक इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह भी हो सकता है कि यह फिल्म बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान की भांजी की है। यहीं यह भी माना जा रहा है कि बॉलीवुड की फिल्म फर्रे को थाई की ओरिजिनल फिल्म से ज्यादा अच्छे तरीके से रिप्रेजेंट किया गया गया है। और इसमें बैड जीनियस से ज्यादा अच्छे एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे इस फिल्म को फैंस का ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है