- #Trending
Now
वेलकम 3 से कटा पत्ता तो 'हाउसफुल 5' में हुई अनिल कपूर और नाना पाटेकर की एंट्री
वेलकम 3 में नहीं मिला काम, तो प्रोड्यूसर ने हाउसफुल 5 में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की करा दी एंट्री
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रितेश देशमुख स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) का फाफी चर्चा मे है। फिल्म का ऑफिशियल ऐलान हो गया है और लोग इसकी स्टारकास्ट के ऐलान होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार भी चंकी पांडे फिल्म का हिस्सा होंगे। इस बीच खबर आई है कि हाउसफुल 5 में दो नए एक्टर्स की एंट्री हुई है। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक अब अनिल कपूर और नाना पाटेकर इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले दोनों को वेलकम सीरीज में साथ में देखा गया था। लेकिन दोनों वेलकम 3 का हिस्सा नहीं हैं। वेलकम 3 को अब वेलकम टू जंगल भी कहा जा रहा है। इसमें भी अक्षय कुमार समेत एक लंबी स्टारकास्ट नजर आएगी।
हाउसफुल 5 कब होगी रिलीज?
हाउसफुल 5 की बात करें तो फिल्म की स्टारकास्ट की तालाश जारी है। उम्मीद है कि इस साल फर्स्ट हाफ के बाद फिल्म की शूटिंग की जा सकती है। वहीं मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट फिलहाल 6 जून, 2025 रखी है। उसफुल 5 को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि तरुण मनसुखानी इसके डायरेक्टर हैं।
फिल्म को रिलीज होने में भी भले ही टाइम है लेकिन इस खबर ने लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अनिल और नाना की जोड़ी को लोगों ने वेलकम में काफी पसंद किया था। इसलिए सबको उम्मीद है कि दोनों एक्टर्स वेलकम की तरह हाउसफुल 5 में भी कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाएंगे।
बॉबी देओल समेत लौटेंगे हाउसफुल 4 के एक्टर्स?
मेकर्स ने हाउसफुल 4 के एक्टर्स को भी वापस लाने का प्लान बनाया है। बॉबी देओल समेत बाकी एक्टर्स से भी बातचीत चल रही है। लेकिन अभी बाकी स्टार्स ने कंफर्म नहीं किया है। एनिमल के बाद लोग वैसे भी बॉबी देओल को और भी ज्यादा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।