अरबाज़ खान ने दूसरी पत्नी शूरा खान के जन्मदिन पर उड़ाया खुद का मज़ाक, दोनों की उम्र में 25 साल के फर्क ने यूजर्स को किया हैरान
अरबाज़ खान ने 31 साल की पत्नी के आगे खुद को बताया बूढ़ा! अब सोशल ,मीडिया यूजर्स उड़ा रहे हैं मजाक
अरबाज़ खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ अपनी दूसरी शादी एन्जॉय कर रहे हैं। अब एक्टर ने अपनी जिंदगी के इस नए प्यार को उनके जन्मदिन पर खास तरीके से बधाई दी है। दरअसल, आज शूरा खान अपना 31 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अरबाज़ ने पत्नी शूरा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही उन्हें अपनी लाइफ का बेस्ट पार्टनर बताया है।
अरबाज़ ने शूरा के लिए शेयर किये गये पोस्ट में अपनी उम्र का भी मज़ाक उड़ाया है जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की उम्र पर सवाल किये और एक्टर को ट्रोल कर दिया। अरबाज़ ने शूरा के लिए लिखा -
जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार शूरा। कोई भी मुझे आपकी तरह खुश नहीं कर सकता। आपने मेरी लाइफ में रौशनी भर दी है। मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतज़ार कर रहा हूँ, उफ़ बूढ़ापा। असल में बहुत बूढ़ा। जब यूनिवर्स ने हमें एक साथ लाया तो यह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीज़ थी। पहली ही डेट से मैं समझ गया था कि मैं अपना सारा जीवन तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं। आप अपनी सुंदरता और दयालुता से मुझे हैरान करते रहें। हर दिन मुझे याद आता है कि तुम्हें "क़ुबूल है" कहना मेरे मुँह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे। आपको खूब प्यार करूंगा।’
अरबाज़ ने अपने दिल की बात शूरा के जन्मदिन वाले दिन उन्हें कह दी है। अब इनकी उम्र को लेकर सोशल मीडिया कुछ यूजर्स इस जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ मज़ाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, दोनों की उम्र में 25 साल का लंबा फर्क है। यहां तक कि जब अरबाज़ ने मलाइका से शादी की थी उस समय शूरा खान की उम्र सिर्फ 5 साल थी। ऐसे में अरबाज़ को बूढ़ा बता कर चिढ़ाया जा रहा है। वहीं शूरा की हाईट का भी मजाक उड़ाया गया है। हालांकि, हम ऐसे भेदभाव का समर्थन नहीं करते हैं। प्यार की कोई भाषा, कोई रंग रूप नहीं होता है।