अरबाज़ खान ने ब्यूटी पार्लर के बाहर घंटों किया पत्नी का इंतजार, शूरा बाहर आते ही कैमरा देख पति को छोड़ भागी

    पति को पीछे छोड़ भागी शूरा खान, यूजर्स बोले सलमान खान के घर की बहू होने का घमंड 

    अरबाज़ खान ने ब्यूटी पार्लर के बाहर घंटों किया पत्नी का इंतजार, शूरा बाहर आते ही कैमरा देख पति को छोड़ भागी

    अरबाज़ खान स्टाइलिश शूरा खान के साथ अपनी दूसरी शादी एन्जॉय कर रहे हैं। कभी अपनी बेग़म के लिए महंगे फूल भेजे जाते हैं तो कभी उन्हें लेकर अरबाज़ शोपिंग के लिए निकल जाते हैं। दोनों अपनी ये नई जिंदगी ख़ुशी से बिता रहे हैं। अब इस बीच आज अक एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरबाज़ पत्नी को सैलून लेकर गए और बहार खड़े हो कर उनका इंतजार करते नज़र आये। वीडियो में देखा जा सकता है कि शूरा सैलून से बाहर आती हैं और बिना अरबाज़ से बात किये सीधे अपनी गाड़ी की आगे वाली सीट पर ड्राइवर के साथ बैठ जाती हैं। ये सब देख सोशल मीडिया यूजर्स को हैरानो हो रही है। पहले ये वीडियो देखिये-

    इस वीडियो में शूरा सैलून से बाहर आई। घंटों बाहर खड़े हो कर पत्नी का इंतजार कर रहे अरबाज़ खान से बिना बात किये अपनी गाड़ी में जा कर बैठ गई। बाद में अरबाज़ ने पैपराजी से बातचीत की और पीछे वाली सीट पर बैठ कर चल दिए। अब यूजर्स ने इस वीडियो पर कई कमेंट्स किये हैं। एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा है कि शूरा हमेशा भागती क्यों रहती हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शूरा अपने लुक्स या छोटी हाइट की वजह से सहज महसूस नहीं करती हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ये ट्रोल होने से बचने का तरीका है। एक अन्य यूजर ने लिखा -मलाइका ही अच्छी थी ये पता नहीं क्या छूपा कर भागती रहती है।’ एक यूजर ने लिखा ‘सलमान खान के घर की बहू होने का घमंड है।

    बता दें, अरबाज़ और शूरा ने दिसंबर 2023 क्रिसमस के मौके पर छोटी सी महफ़िल में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। इस शादी से कुछ समय पहले ही अरबाज़ ने शूरा को अपने बेटे और बहन की मौजूदगी में प्रपोज़ किया था। दोनों की शादी की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों शादी को एन्जॉय कर रहे हैं।

    Tags