एनिमल फिल्म से हटेगा रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का ये सीन, सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

    एनिमल फिल्म से हटेगा रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का ये सीन, सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज रही है और उससे पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कुछ कैंची चलाई है और बदलाव किए हैं। फिल्म को ए (एडल्ट) सर्टिफिकेट मिला है। जबकि कुल 6 बदलाव किए गए हैं। जिनमें बहुत बड़े बदलाव तो नहीं हैं क्योंकि जिस हिसाब से ट्रेलर से अंदाजा मिल रहा था कि फिल्म काफी वायलेंस से भरपूर होने वाली है तो कुछ बड़े कट्स भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

    पूरी फिल्म 3 घंटे 23 मिनट की है। सेंसर बोर्ड ने रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर का एक इंटीमेट सीन हटाने को कहा है जो कि क्लोजअप सीन में था। इसके अलावा 'वस्त्र' शब्द को 'कॉस्ट्यूम' से बदलने के लिए कहा गया है। नाटक शब्द को म्यूट करने को कहा गया है। दो डायलॉग्स को भी बदलकर 'कभी नहीं' और 'क्या बोल रहे हो आप' में बदलने को कहा है। फिल्म में 1 घंटे 31 मिनट पर एक शब्द है जिसे ब्लैक से बदलने को कहा है। फिल्म के सब टाइटल्स में भी बदलाव करने को कहा गया है। इसे ‘You change pads four times a month’ को कहा गया है।

    फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये ऐसी फिल्म है जिसे वो खुद अपने बच्चों को दिखाने नहीं ले जाएंगे।

    एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल मे हैं। 23 नवंबर को ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने अब तक 10 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। 

    हालांकि फिल्म की टक्कर 1 दिसंबर को विक्की कौशल की सैम बहादुर से होगी। पर एडवांस बुकिंग में ये फिल्म कहीं पीछे है। ऐसे में अभी तक के लिहाज से सैम बहादुर को एनिमल से पीछे ही बताया जा रहा है।   

    Tags