दसवीं ट्रेलर: अभिषेक बच्चन बने कड़क जाट नेता, यामी गौतम सख्त अफसर बन लगा रहीं क्लास

    अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में दोनों का किरदार इतना दमदार है कि वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

    दसवीं ट्रेलर: अभिषेक बच्चन बने कड़क जाट नेता, यामी गौतम सख्त अफसर बन लगा रहीं क्लास

    एक्टर अभिषेक बच्चन और यानी यौतम की फिल्म दसवीं का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में एक्टर का अंदाज बिल्कुल हटकर दिखाई दिया है। अभिषेक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म के जरिए फिर से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दसवीं के ट्रेलर में एक्टर अशिक्षित नेता गंगा राम चौधरी का रोल निभाते हुए दिखाई दिए हैं। उनका लुक और डायलॉग्स फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, एक कठोर आईपीएस ऑफिसर के तौर पर यामी गौतम काफी दमदार लग रही हैं। वहीं, बिमला देवी के किरदार में एक्ट्रेस निमरत कौर काफी अच्छी लग रही है। 

    ट्रेलर की शुरुआत काफी दमदार तरीके से होती हुई नजर आती हैं। शुरू में एक सनसनी खबर के बारे में बताया जाता है, जिसमें ऐसा कहा जाता है कि आज सुबह की सबसे बड़ी खबर है कि टीचर भर्ती घोटाले में एसआईटी की छानबीन होने तक चीफ मिनिस्टर गंगा राम चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके बाद अभिषेक अपने जाट लुक में नजर आते हैं।

    अभिषेक बच्चन को अनपढ़ गवार कहती हैं यामी गौतम

    अभिषेक बच्चन हरियाणवी टोन और लुक में काफी बेहतरीन नजर आ रहे हैं। जेल में एक तरफ अभिषेक एसआईटी की छानबीन से गुजर रहे होते हैं। वहीं, दसवीं पास करने का सपना भी वो जेल में बुन रहे होते हैं। यामी गौतम अभिषेक बच्चन को ट्रेलर में अनपढ़, गवार कहकर मजाक बनाती हुई नजर आती है। वहीं, अपने रोल को एक्ट्रेस निमरत कौर काफी अच्छे से निभाती हुई दिखाई दी हैं। ट्रेलर में सभी किरदार काफी दमदार दिखाई दे रहे हैं।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दसवीं 7 अप्रैल की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर आने वाली है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने का काम तुषार जलोटा ने किया है। वो इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। 

    Tags