अनिल कपूर ने सतीश कौशिक की कागज 2 को कहा एक्स्ट्रा स्पेशल, इमोशनल होकर शेयर किया ट्रेलर

    सतीश कौशिक की कागज 2 फिल्म का ट्रेलर देखकर अनिल कपूर हुए भावुक, पोस्ट शेयर करके कही ये बात

    अनिल कपूर ने सतीश कौशिक की कागज 2 को कहा एक्स्ट्रा स्पेशल, इमोशनल होकर शेयर किया ट्रेलर

    सतीश कौशिक भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कुछ कुछ फिल्में अब भी सामने आ रही हैं। बीते दिन उनकी फिल्म कागज 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। सतीश खुद इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं। ट्रेलर की बात करें तो सतीश इसमें एक पिता की भूमिका निभा रहें हैं। उनकी बेटी गिर पड़ती है और उसे चोट लग जाती है लेकिन समय से अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण उनकी बेटी दम तोड़ देती है। ये सब इसलिए होता है क्योंकि एक नेता की रैली के कारण उनकी बेटी को अस्पताल ले जाने का रास्ता नहीं मिलता है।

    सतीश की इस फिल्म के ट्रेलर को अनिल कपूर ने भी शेयर किया है। वो इस ट्रेलर को लेकर सतीश कौशिक की याद में इमोशनल भी हो गए। अनिल कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''यह फिल्म बेहद खास है...मेरे बहुत प्यारे दोस्त की आखिरी फिल्म...आखिरी बार उसे अभिनय करते हुए देखकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं... ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन्स हैं...।''

    कागज 2 सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में सतीश कौशिक के वकील का रोल अनुपम खेर ने किया है जो कि सतीश कौशिक की निजी जिंदगी में उनके काफी करीबी दोस्त रह चुके हैं। कागज भी सतीश कौशिक की ही फिल्म थी। लेकिन उस फिल्म में उन्होंने एक वकील का रोल किया था। मेन रोल पंकज त्रिपाठी का था। लेकिन इस बार सतीश कौशिक ही लीड रोल में नजर आए हैं। 

    ट्रेलर देखकर मुद्दा बिल्कुल साफ है कि रैलियां, धरनों और मोर्चों की वजह से तमाम लोगों को परेशानी होती है। इसकी वजह से एंबुलेंस भी कई बार फंस जाती हैं। ऐसी चीजें होती हैं जिसकी वजह से एक बड़ा नुकसान हो जाता है। इसलिए इन चीजों पर बैन लगाने या इनके तौर तरीकों को स्पष्ट करने को लेकर ये फिल्म बनाई गई है।

    Tags