Heart of Stone Trailer: आलिया भट्ट को विलेन के रोल में देखकर खुश हुए लोग, बोले- 'इच्छा पूरी हुई
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड डेब्यू फिल्म में छोड़ी छाप, ट्रेलर में देखिए हार्ट ऑफ स्टोन में क्या गदर मचाया है
गैल गैडोट और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में गैल गैडोट हाई ओक्टेन एक्शन करती नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर दमदार है और ये एक स्पाई ड्रामा फिल्म है। गैल गैडोट मिशन में अपनी जी जान लगाती दिखाई दे रही हैं। यहां तक कि उनकी जान भी खतरें में पड़ती दिखती है। फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ भी हो रही है।
लेकिन इंडिया में तो सबकी नजरें आलिया भट्ट पर हैं। ये उनकी पहले डेब्यू हॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक विलेन बनी हैं। ट्रेलर में उनकी एंट्री आधे ट्रेलर के बाद होती है लेकिन वो अपनी छाप छोड़ती नजर आ रही हैं। अब सोशल मीडिया पर आलिया को उनके रोल के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। आलिया भट्ट के बारे में लोग कह रहे हैं कि उन्हें नेगेटिव रोल में देखने की बड़ी इच्छा थी और वो पूरी हुई।
आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कई तरह के रोल करके दर्शकों को चौंकाया है। अब जब वो हॉलीवुड में कदम रख रही हैं तो भी कुछ नया लेकर आई हैं। आलिया ने इस फिल्म की शूटिंग तब पूरी की थी जब वो प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने तभी ये गुड न्यूज भी दी थी कि वो प्रेग्नेंट हैं। आलिया की ये फिल्म ओटीटी पर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त को रिलीज होगी।
इस दिन एंटरटेनमेंट जगत में जमकर क्लैश होने वाला है। एक तो आलिया और रणबीर में ही टक्कर हो जाएगी। वैसे दोनों की फिल्में अलग अलग फ्लेटफॉर्म्स पर हैं। दरअसल रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी थिएटर पर 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। इस दिन थिएटर पर अक्षय कुमार स्टारर ओह माय गॉड और सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज हो रही है। आप इनमें से किसका लुत्फ उठाना चाहेंगे?