टाइगर 3 में ऋतिक रोशन का सीन रिलीज से ठीक पहले हुआ है शूट, सिर्फ इतनी देर के लिए दिखेंगे एक्टर
सलमान खान की टाइगर 3 में आखिरी वक्त में जोड़े गए हैं ऋतिक रोशन, ऐसी हुई है फिल्म में एंट्री
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 इस दिवाली 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज होने से पहले कई अपडेट्स भी सामने आई हैं जिससे फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। फिल्म में शाहरुख खान पठान बनकर नजर आने वाले हैं, ये तो पहले से ही क्लियर है। लेकिन कुछ समय पहले ही पता चला था कि ऋतिक रोशन का भी फिल्म में कैमियो होगा।
लेकिन अब एक दिलचस्प बात सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि ऋतिक रोशन के सीन की शूटिंग नवंबर के पहले हफ्ते में हुई है। ऋतिक रोशन का सीन फिल्म में 2 मिनट 22 सेकेंड का है। रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बताया, ''ये सीन हाल ही में, शनिवार, 4 नवंबर को मुंबई के यशराज स्टूडियो में शूट किया गया था। ऋतिक रोशन कबीर ज़ोन में वापस आने के लिए उत्साहित लग रहे थे और उन्होंने इस सीन की शूटिंग में बहुत आनंद लिया।''
सोर्स ने आगे बताया, ''चूंकि सेंसर प्रक्रिया 27 अक्टूबर को पहले ही पूरी हो चुकी थी, इसलिए निर्माता यशराज फिल्म्स को एक बार फिर सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) से एडिशनल सीन पास करने का अनुरोध करना पड़ा। सीबीएफसी ने 6 नवंबर को ऐसा किया। टाइगर 3 का रन टाइम अब 156 मिनट (2 घंटे 36 मिनट) है, जो पहले 2 घंटे और 33 मिनट से अधिक है।''
इसी रिपोर्ट में ही इस बात का भी जिक्र है कि ऋतिक की कैसे एंट्री होगी। बताया गया है कि ऋतिक कबीर बनकर कर्नल लूथरा के साथ आएंगे। कर्नल लूथरा शुरुआती डायलॉग बोलेंगे जिसमें वो कहेंगे, ''जो मैं तुमसे मांगने जा रहा हूं...'' इसके बाद ऋतिक की लाइन पर एंड होगा और वो कहेंगे, ''शैतान से लड़ते लड़ते तुम खुद ही शैतान बन जाओ।''
फिल्म लोग इसके विलेन को लेकर भी एक्साइटेड हैं। इमरान हाशमी खतरनाक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं।