Kadak Singh: संजना सांघी के कड़क पिता बनकर फटकार लगाएंगे पंकज त्रिपाठी, ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की नई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'कड़क सिंह' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
Pankaj Tripathi
अगर आप बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के करियर की रफ्तार पर नजर डालें तो आप यह देखकर हैरान हो जाएंगे कि एक्टर अब कहां तक पहुंच गए हैं। फिल्मों में छोटे किरदार निभाने से लेकर नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने तक उनका ग्राफ हर गुजरते साल के साथ बढ़ता गया है। हाल ही में एक्टर की नई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'कड़क सिंह' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। पंकज त्रिपाठी के नए प्रोजेक्ट 'कड़क सिंह' का डायरेक्शन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है।
मिस्ट्री से भरपूर इस रोमांचक थ्रिलर फिल्म में संजना सांघी, पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव भी हैं। यह फिल्म एक्सक्लूसिव तौर पर जी5 पर रिलीज होगी। 'फुकरे 3' एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का पहला लुक साझा किया, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं। पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'कहानियां कई पर सच सिर्फ एक। क्या कड़क सिंह झूठ को समझने में सक्षम होगा? कड़क सिंह जल्द ही सिर्फ जी5 पर रिलीज़ होगी।'
फिल्म में पंकज त्रिपाठी डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल क्राइम के एक ऑफिसर एके श्रीवास्तव की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर भूलने की बीमारी का पता चलने के बावजूद एक चिट फंड घोटाले को सुलझाते नजर आएंगे। फिल्मों की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी में एक्टिंग और 'ओमकारा', 'अग्निपथ' और अन्य फिल्मों में छोटे किरदार निभाकर की। लेकिन उन्हें सक्सेस तब मिली जब उन्हें साल 2012 में अनुराग कश्यप की गैंगस्टर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में कास्ट किया गया।
तब से वह 'फुकरे फ्रेंचाइजी', 'मसान', 'बरेली की बर्फी', 'स्त्री', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', '83', 'मिर्ज़ापुर' और कई अन्य हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक्टर न केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं बल्कि अंग्रेजी, तेलुगु, पंजाबी और तमिल भाषा की फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं। 'फुकरे 3' की सक्सेस के बाद अब एक्टर कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे 'मैं अटल हूं', 'मेट्रो इन दिनों', 'स्त्री 2' और 'गुलकंद टेल्स' का हिस्सा हैं।